NEET- JEE Main Exam 2020 Dates Live Update: 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई मेन की परीक्षाएं- केंद्रीय शिक्षामंत्री ‘निशंक’

NEET- JEE Main Exam 2020 Dates Live Update: 18 से 23 जुलाई तक होंगी जेईई मेन की परीक्षाएं- केंद्रीय शिक्षामंत्री ‘निशंक’

NEET- JEE Main Exam 2020 Dates Update: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज वेबिनार के जरिए देशभर के छात्रों से रूबरू हुए और सीबीएसई की शेष परीक्षाओं, नीट, जेईई मेन 2020 की तिथियों को लेकर छात्रों की आशंकाएं दूर कीं। उन्होंने इस दौरान नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई 2020 और जेईई मेन 18-23 जुलाई को आयोजित कराने का ऐलान किया है। उन्होंने जेईई एडवांस को अगस्त महीने में कराए जाने की संभावना व्यक्त की। लाइव संवाद के दौरान, भोपाल, लखनऊ, पंजाब, कश्मीर और यूएई से छात्रों ने अपने सवाल रखे और शंकाओं का समाधान पाया।

यह वेबिनार आज 12PM बजे वेबिनार शुरू हुआ और 12:55PM तक चला जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया।

12:50PM – NEET 26 जुलाई को होगी। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरिया निशंक ने इस मौके पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे मन से तैयारी पर जुट जाने का अह्वान किया।

12:45 PM – 18 – 23 जुलाई के बीच होंगी जेईई मेन (JEE Main 2020 ) की परीक्षाएं, जेईई एडवांस की परीक्षाएं अगस्त में संभव- केंद्रीय शिक्षामंत्री ‘निशंक’

12:40 PM – सीबीएसई की परीक्षाओं तिथियों के बारे में एक -दो दिन में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा- एचआरडी मंत्री

12:38 PM – सीबीएसई के 83 विषयों या परीक्षा कराई जाने वाले 29 विषयों की सूची छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

12:36 PM – आईआईटी, आईआईएम आदि कई संस्थानों के छात्रों लिए हेल्पलाइन बनाई गई है। कोई छात्र यदि अपनी कोई उपलब्धि शेयर करना चाहता है तो युक्ति पोर्टल पर जाकर शेयर कर सकते हैं। स्वयं, स्वयं प्रभा पोर्टल पर मौजूद पाठ्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है।

12:32 PM – 9वीं के छात्र अतुल लखनऊ से पूछा कि उन्हें क्रिकेट की तैयारी के लिए बाहर जाना था लेकिन अब वह घर पर हैं। इस पर शिक्षामंत्री ने कहा कि वे अपने पूरे परिवार के साथ बात करें, उनसे पुरानी कहानियां, किस्से सुनें। सभी छात्रों से उम्मीद है कि वे रोज अपनी डायरी जरूर लिख रहे होंगे।

12:25PM – कोरोना महामारी को देखते हुए एनआईटी, आईआईटी को कहा है कि हर साल जो फीस बढ़ाई जाती है वे ऐसे भीषणतम समय में किसी प्रकार की फीस न बढ़ाएं। इस वर्ष प्रतिवर्ष की फीस बढ़ोत्तरी को टालने के लिए संस्थानों से अपील की गई है। – एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

12:15PM – जिन लोगों के पास इंटरनेट नहीं है या नेट स्लो है (ग्रामीण इलाकों में) वे दूरदर्शन पर चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की मदद ले सकते हैं- शिक्षामंत्री निशंक

12:12PM- एमपी की छात्रा भव्या के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र दीक्षा पोर्टल की मदद ले सकते हैं।

12:10PM – आठवीं तक के छात्रों को उनके इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के रह गए कुछ पेपर का सवाल है तो मौजूदा हालात सामान्य होने पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

12:00PM – केंद्रीय मंत्री लाइव हुए चुके हैं। उन्हेांने कहा पूरी दुनिया इस दौरान कोरोना के संकट से जूझ रही है। आपको यहां लगातार छात्रों के हित से जुड़ी बातें दे रहे हैं, आप चाहें तो यहां लाइव भी सुन सकते हैं।

Interacting with students from across India #EducationMinisterGoesLive https://t.co/nMNqRz0per

Leave a Reply