खुशखबरी: नौकरी से नहीं निकाले जाएंगे 25 हजार होमगार्ड, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय

खुशखबरी: नौकरी से नहीं निकाले जाएंगे 25 हजार होमगार्ड, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों के लिए खुशखबरी है. अब उनको नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा. डीजीपी से बातकर सीमित बजट में ड्यूटी देने का सुझाव दिया गया है. यूपी पुलिस अपने सीमित बजट में 17000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर रख सकती है. बाकी 8000 होमगार्ड्स को मुख्यालय से ड्यूटी मिलेगी.

चेतन चौहान ने कहा कि सीमित जवान और कम ड्यूटी के फॉर्मूले से हल निकला है. 31 मार्च के बाद सभी होमगार्ड को नए मानदेय के साथ ड्यूटी मिलेगी. मंत्री ने कहा कि नए बजट में होमगार्ड और पुलिस का बजट बढ़ेगा.

बता दें, कानून व्यवस्था में ड्यूटी करने वाले होमगार्डों की संख्या में 32 फीसदी तक की कटौती की गई है.
सोमवार के आदेश के मुताबिक एडीजी के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं समाप्त हुई हैं.

एडीजी पुलिस मुख्यालय, बीपी जोगदंड की ओर से यह आदेश जारी किया था. 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का फैसला लिया गया था. अब तक 40 हजार होमगार्ड्स की ड्यूटी समाप्त की जा चुकी है.

Leave a Reply