निपुण भारत (NIPUN Bharat) मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासनादेश जारी Govt Order Dec 2021

सभी BEOs, BSAs एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें-

अवगत कराना है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा-3 तक सभी बच्चों में पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से ’’राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान’’ मिशन प्रारम्भ किया गया है। तत्क्रम में राज्य में निपुण भारत(NIPUN Bharat) मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शासनादेश निर्गत किया गया है , जिसके अंतर्गत निम्नवत मुख्य बिन्दु समाहित किये गये हैं-

  1. निपुण भारत मिशन का विजन व उद्देश्य
  2. लक्ष्य
  3. मिशन के घटकः-
    ● लक्ष्य और सूची: मिशन के अधिगम ध्येय
    ● बालवाटिका
    ● स्कूल तैयारी माड्यूल
    ● संवर्द्धित कक्षा-कक्ष
    ● शिक्षक प्रशिक्षण
    ● दीक्षा एवं आई0टी0 प्रणाली का प्रयोग
    ● अधिगम आकलन
    ● पुस्तकालय का उपयोग
    ● सामुदायिक सहभागिता
    ● वित्तीय प्रावधान
    ● क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण
    ● टास्क फोर्स का गठन / कार्य

तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि संलग्न शासनादेश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा निपुण भारत मिशन के उद्देश्य से समुदाय /अभिभावकों को भी जागरूक करें ।

आज्ञा से,

महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.