NMMS-राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति नाम एक फायदे अनेक

🏆NMMS-राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति नाम एक फायदे अनेक🏆

🏅छात्रों के लिए फायदा🏅
👉1- सफल विद्यार्थी को 48000₹ छात्रवृत्ति
👉2- प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ के उज्ज्वल भविष्य की राह सहज होना।
👉3- बच्चों के रोल मॉडल उनके ही गांव के बच्चों का बनना।
👉5- बच्चो के सफल होने से गांव की इकोनॉमी जेनरेट होना

🏅विद्यालय को फायदा🏅
👉1- विद्यालय का शिक्षार्थी और समाज के बीच विश्वास बढ़ना।
👉2- अच्छे बच्चों का विद्यालय में नामांकन और ठहराव।
👉3- अच्छे बच्चों से विद्यालय के आकर्षक शैक्षिक वातावरण का सृजन।
👉4- प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों का सफल होना सबसे बड़ा लर्निंग आउटकम।
👉5- सरकार और शासन के विविध आकलन में बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन से समस्त विद्यालय का सम्मान।
👉6- विद्यालय के प्रति समाज और अभिभावकों के दृष्टिकोण में परिवर्तन और सहयोग में वृद्धि होना।

🏅शिक्षक का फायदा🏅
👉1- अध्ययन एवं अध्यापन का सतत उच्चीकरण जो शिक्षक के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
👉2- शिक्षक का बच्चों एवं समाज के बीच सम्मान एवं विश्वास में सतत वृद्धि।
👉3- मानव जीवन के सबसे श्रेष्ठ दानों में महादान विद्यादान से आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होना।

🏅गाँव का फायदा🏅
बच्चों के सफल होने से गांव की इकोनॉमी का जेनरेट होना तथा गाँव में भी प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से शैक्षिक वातावरण का सृजन होना। जो न सिर्फ विद्यालय के लिए हितकर है बल्कि गाँव से लेकर राष्ट्र के उत्थान में भी सहायक है।

तो फिर देर किस बात की, अभी भी समय है अपने विद्यालय के कक्षा-8 में पढ़ने वाले बच्चों का आवेदन शीघ्र करा दें। क्योंकि
अन्तिम तिथि 28 सितम्बर-2023 है।

आवेदन कैसे करें –
1- बच्चे का आय एवं जाति प्रमाणपत्र
2- आधार कार्ड, कक्षा-7 की मार्कशीट
3- http://www.entdata.co.in वेबसाइट से आवेदन करें।

Leave a Reply