BHU Entrance Test Result 2021: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी प्रवेश-परीक्षा के नतीजे जारी, जानिए एडमिशन क्राइटेरिया

NTA BHU 2021 Entrance Test Result: एनटीए (NTA) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UET) और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (PET) के नतीजों की घोषणा कर दी है। UET, PET के स्कोरकार्ड को इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

NTA BHU Entrance Test 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UET) और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (PET) के नतीजों को जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय में इन प्रवेश परीक्षा के आधार पर इन कोर्स में दाखिला होगा। छात्र अपने एंट्रेंस टेस्ट के स्कोरकार्ड को bhuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 8 से 30 सितंबर और 1, 3 और 4 अक्तूबर को आयोजित किए गए थे। इन प्रवेश परीक्षाओं को कंप्यूटर बेस्ड, हाइब्रिड (टेबलेट), पेन-पेपर ओएमआर बेस्ड मोड पर आयोजित किया गया था। 

BHU UET, PET Result 2021 कैसे करें चेक
चरण 1: अधिकारीक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाएं। 
चरण 2: BHU UET/ PET result 2021 पर क्लिक करें।
चरण 3: अपने रोल नंबर/ जन्म तिथि को लॉग-इन में भरें।
चरण 4: UET/ PET रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
 
क्या है एडमिशन क्राइटेरिया
अंडर ग्रेजुएट के सभी कोर्स में अगर एक समान इंडेक्स हुआ, तो छात्रों का रैंकिंग के आधार पर चयन होगा। उन छात्रों को पहले प्राथमिकता मिलेगी, जिनके प्रवेश परीक्षा के एग्रीगेट फीसद अंक सबसे ज्यादा होंगे।
हालांकि, बीएससी और बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर कोर्स में साइंस विषयों के एग्रीगेट अंकों को ही प्राथमिकता मिलेगी।
अगर छात्रों के प्रवेश परीक्षा में एक समान अंक आते हैं तो उम्र में बढ़े छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी।
अनुसूचित जाति के लिए 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के लिए  7.5 फीसदी सीटें आवंटित हैं। इन श्रेणी में दाखिला लेने के लिए छात्रों को सिर्फ प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। 

कैसे करें BHU UET/ PET के स्कोरकार्ड को डाउनलोड?
सबसे पहले वेबसाइट एनटीए की वेबसाइट ntaresults.nic.in पर और बीएचयू एनटीए की वेबसाइट bhuet.nta.nic.in को ठीक से टाइप करके चेक करें।
वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको लाइव लिंक BHU-PET 2021 और BHU-PET 2021 परीक्षा का दाहिने तरफ नजर आ जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना आवेदन अंक और जन्म तिथि को डालना होगा, जो आपको फॉर्म भरते समय आवंटित कराया गया था। यह ध्यान रखें कि आपने जानकारियां सही भरी हैं।
इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।
इसके बाद आप अपने बीएचयू के स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 

Leave a Reply