राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्रा.सं.) का पुरानी पेंशन के आंदोलन का समर्थन। *शिक्षक व कर्मचारियों के व्यापक हित* के दृष्टिगत यदि एक मात्र विषय *पुरानी पेंशन बहाली* के संबंध में किसी भी संगठन द्वारा *ईमानदारी पूर्वक कार्यक्रम / आंदोलन* आयोजित किया जाता है, तो *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के सदस्य अपने जनपद की परिस्थिति के अनुसार उक्त पेंशन बहाली कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शिक्षकों/कर्मचारियों की आवाज को और शक्तिशाली बनाएं*, जिससे पुरानी पेंशन की बहाली का लक्ष्य शीघ्रातिशीघ्र हासिल किया जा सके।
सुजीत शुक्ला
जिला सोशल/सह मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
फतेहपुर