परिषदीय विद्यालयों का वॉइस/वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किए जाने का आदेश जारी ,अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें 👇

यदि किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक/शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक द्वारा 03 बार अलग-अलग कार्यदिवसों में Video Call/Voice Call रिसीव न की जाए तो ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों के सम्बंध में डायट में होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में चर्चा की जाए तथा उक्त शिक्षक के प्रति नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।

-महानिदेशक (बेसिक शिक्षा)

_अब सभी शिक्षकों को CUG नम्बर की माँग करनी चाहिए

➡️ कॉल रिसीव न करने पर होगी कार्यवाही..

➡️ मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 05 सदस्यीय टीम का गठन किया जाये, जिसमें डायट प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, 02 प्रवक्ता (01 पुरुष प्रवक्ता एवं 01 महिला प्रवक्ता) एवं तकनीकी सहायक एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करेंगे।

➡️ मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम द्वारा अपने जनपद के समस्त ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट (Composite) विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से प्रत्येक कार्यदिवसों में कम से कम 10 विद्यालयों का चयन यादृच्छिक (Randomly) रूप से करते हुए ऑनलाइन अनुश्रवण ( वीडियो कॉल / वॉइस कॉल) किया जायेगा।

➡️ मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम ऑनलाइन अनुश्रवण (वीडियो कॉल / वॉइस कॉल) के माध्यम से एक विशेष चेकलिस्ट (प्रति संलग्न) पर कार्य करते हुए विभिन्न सूचनाओं का संकलन / ऑनलाइन पर्यवेक्षण करेगी।

➡️ ऑनलाइन अनुश्रवण हेतु मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम द्वारा अपने जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मोबाइल नम्बर की सूची प्राप्त कर ली जाये।

➡️ मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम द्वारा एक पंजिका पर निर्धारित चेकलिस्ट के माध्यम से सभी विद्यालयों में किये जा रहे कार्यक्रमों / गतिविधियों की सूचना संकलित की जाये।

➡️ यदि किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक / शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक द्वारा 03 बार अलग-अलग कार्यदिवसो में वीडियो कॉल / वॉइस कॉल रिसीव न की जाये, तो ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों के सम्बन्ध में डायट में होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में चर्चा की जाये तथा उक्त शिक्षकों के प्रति नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये।

➡️ _डायट की समीक्षा बैठक में मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु आगे की रणनीति / कार्ययोजना तैयार की जाये।

मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु चेक लिस्ट

01 संकुल का नाम

02 कॉल करने का समय

03 विकास खण्ड

04 विद्यालय का नाम

05 कॉल करने का दिनांक_ल

06 जिस शिक्षक को कॉल की गई है उसका नाम, पदनाम

07 जिस शिक्षक को कॉल की गई है, क्या वह विद्यालय में उपस्थित है, यदि नहीं तो कारण

08 समय सारणी के अनुसार कौन सा कालांश जारी है

09 किस विषय का शिक्षण किया जा रहा है

10कक्षा में कौन सी गतिविधि करायी जा रही है संदर्शिका / निर्देशिका / शिक्षण योजना के पालन की स्थिति

11 विभाग द्वारा प्रदत्त टी०एल०एम० के प्रयोग की स्थिति .

12 क्या गणित / विज्ञान किट का प्रयोग किया जा रहा है

13रिमीडियल टीचिंग का प्रभाव

👉 क्या विद्यालय में नियमित घंटी वादन हो रहा है क्या निपुण विद्यालय कार्ययोजना बनाकर अपडेट की जा रही है

👉 निपुण तालिका भरने की स्थिति

कार्यरत कुल स्टाफ महिला

महिला

पुरुष

उपस्थित स्टाफ

पुरूष

महिला

कुल छात्र नामांकन • कुल छात्र उपस्थित

गत माह / इस माह किस मेन्टर द्वारा विजिट किया गया? मेन्टर द्वारा दिया गया

चिन्हित समस्या (यदि कोई हो)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.