अवकाश सूचना:- अहोई अष्टमी के उपलक्ष्य में कल शिक्षिकाओं का रहेगा अवकाश, लेकिन होगी यह शर्त

अक्टूबर में सिर्फ महिलाओं को मिलने वाला केवल एक अवकाश है जोकि अहोई अष्टमी 28-10-21 (Thu) को
महिलाएं यह अवकाश ले सकतीं हैं. लेकिन महिलाएं यह ध्यान रखें की उन्होंने विगत जिउतिया व्रत 29-09-21 (Wed) को अवकाश न लिया हो. क्योंकि दोनों में से केवल एक ही देय है.


महिलाओं के विशेष अवकाश वर्ष 2021 हेतु नीचे तालिका दी गई है.



1-संकटा चतुर्थी 31-01-21 (Sun)

2- हरियाली तीज 11-08-21 (wed)
अथवा
हरितालिका तीज 09-09-21 (Thu)
नोट:क्रमांक 2. से दोनों में से कोई एक देय

3-हल षष्ठी/ललई छठ 28-08-21 (Sat)


4-जिउतिया व्रत 29-09-21 (Wed)
अथवा
अहोई अष्टमी 28-10-21 (Thu)


नोट:क्रमांक 4. से दोनों में से कोई एक देय


5-करवा चौथ 24-10-21 (Sun)

नोट-उपरोक्त अवकाश के दिनों में विद्यालय किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए।

Leave a Reply