68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षक 10 को हों कोर्ट में पेश

68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षक 10 को हों कोर्ट में पेश

BTC 2015 चतुर्थ सेमेस्टर व बैक पेपर का रिजल्ट जल्द, शिक्षक भर्ती के दौरान रिजल्ट आने से अर्हता पूरी होते ही बन सकेंगे दावेदार

BTC 2015 चतुर्थ सेमेस्टर व बैक पेपर का रिजल्ट जल्द, शिक्षक भर्ती के दौरान रिजल्ट आने से अर्हता पूरी होते ही बन सकेंगे दावेदार

 

 

69000 शिक्षक भर्ती : पास होंगे 69000 बाकी सब फेल, इस बार बढ़ेंगे दावेदार

69000 शिक्षक भर्ती : पास होंगे 69000 बाकी सब फेल, इस बार बढ़ेंगे दावेदार

69000 शिक्षक भर्ती : आज दोपहर से नई वेबसाइट पर करें ऑनलाइन आवेदन

69000 sahayak adhyapak bharti 2019: 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन गुरुवार की दोपहर से लिये जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एनआईसी की मदद से अलग वेबसाइट  (atrexam.upsdc.gov.in) तैयार कराई है। इसी वेबसाइट पर पंजीकरण 20 दिसम्बर तक किये जा सकेंगे। इसकी लिखित परीक्षा 6 जनवरी को होनी है।

31 दिसंबर के बाद जारी होंगे प्रवेश पत्र
छह दिसंबर से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर रखी गई है। वहीं आवेदन पूरा करके उसका प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर है। 23 दिसंबर तक जिला समितियां केंद्र निर्धारण कर देंगी। 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र अपलोड करने की सूचना जारी कर दी जाएगी।

22 जनवरी को आएगा रिजल्ट
4 जनवरी को उत्तर पुस्तिकाएं जिला मुख्यालयों को भेज दी जाएगी। इन्हें डबल लॉक में रखा जाएगा। वहीं इसकी लिखित परीक्षा छह जनवरी को सुबह 11 से 1.30 बजे तक होगी। इस बार परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है और इसे ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) आधारित कर दिया गया है यानी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं 8 जनवरी को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। 11 जनवरी तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी और इसका निस्तारण करते हुए 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी और 22 जनवरी को परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

69,000 शिक्षक भर्ती: शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 के 70 हजार प्रशिक्षु बाहर

यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती से बीटीसी 2015 बैच के 70 हजार से अधिक प्रशिक्षु बाहर हो गए हैं। इन प्रशिक्षुओं के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है लेकिन परिणाम नहीं घोषित होने के कारण भर्ती में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

बीटीसी-15 तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 15 सितंबर को घोषित हुआ था जिसमें सम्मिलित 76,607 अभ्यर्थियों में से 63,574 (82.98 प्रतिशत) पास थे। सफल प्रशिक्षुओं के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 8 से 10 अक्तूबर तक प्रस्तावित थीं लेकिन पहले ही दिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं।

इसके बाद प्रशिक्षुओं के दबाव में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 01 से 03 नवंबर तक कराई गई। वहीं दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के बैक पेपर की परीक्षा 01 से 03 दिसंबर तक कराई गई, जिसमें तकरीबन 8000 प्रशिक्षु शामिल हुए। लेकिन इन 70,000 से अधिक प्रशिक्षुओं का अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले सरकार ने 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया।

इसके बाद प्रशिक्षुओं के दबाव में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 01 से 03 नवंबर तक कराई गई। वहीं दूसरे और तीसरे सेमेस्टर के बैक पेपर की परीक्षा 01 से 03 दिसंबर तक कराई गई, जिसमें तकरीबन 8000 प्रशिक्षु शामिल हुए। लेकिन इन 70,000 से अधिक प्रशिक्षुओं का अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले सरकार ने 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया।

शासनादेश जारी होने के कारण अब ये प्रशिक्षु भर्ती में शामिल नहीं हो सकते, क्योंकि यह नियम है कि भर्ती में वहीं लोग शामिल हो सकते हैं, जिनका परिणाम भर्ती शुरू होने से पहले घोषित हो चुका हो |

B.Ed , बीटीसी अथवा शिक्षामित्र : आखिर किसके पाले में जाएगी गेंद ? कमेंट के माध्यम से आप भी दे अपनी राय

SUJEET SHUKLA : यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि 69000 शिक्षक भर्ती में कौन बाजी मार ले गया परंतु पहले से ही अटकनें शुरू हो गई है कि आखिर 69000 भर्ती में कौन बाजी मार रहा । जहां एक ओर बीएड की बात करें तो कट ऑफ का ना होना उनके लिए किसी ना किसी तरह से हानिकारक ही है परंतु उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए की गई तैयारी उनके लिए बोनस है तो एकेडमिक मेरिट उन्हें पीछे कर देती है । और अगर हम बाद बीटीसी की करें तोे वही कंडीशन उसके लिए भी है जब तक का कट ऑफ नहीं है तो यह शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई मतलब समझ में नहीं आता जबकि सबसे बड़ा विवाद शिक्षामित्रों को लेकर है यहां इनको इस रेस में सबसे आगे खड़ा देखा जा रहा है सरकार द्वारा तथा कोर्ट द्वारा मिले २५ अंक बोनस और भर्ती परीक्षा में कट ऑफ का ना होना उन्हें इस रेस में सबसे आगे करते हैं और अगर संख्या बल को भी देखें तो 69000 भर्ती शिक्षामित्रों के बारे में ही जाती हुई दिख रही है आइए इस भर्ती में सम्मिलित होने वालों की स्थिति पर ध्यान दें
शिक्षामित्र – 27000 पिछली भर्ती के शेष
40000+ = 67000+ ।

शिक्षक भर्ती के लिए नोट्स वा शिक्षा विभाग के सभी खबर के लिए facebook page – basicshikshak.com को  follow करें

तो क्या मान ले 69000 शिक्षक भर्ती में 2015 बैच हुआ शामिल …?

सुजीत शुक्ला की कलम से 🖋 : जैसा कि सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती के आदेश में उल्लेखित है कि जिसका भी रिजल्ट आवेदन करने की अंतिम तिथि तक घोषित किया जा चुका हो वह 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकता है यह देखते हुए बीटीसी 2015 बैच में खुशी तो है परंतु अगर उनका रिजल्ट 20 दिसंबर से पहले घोषित किया जाए तभी । आदेश से तो यही लगता है कि यह शिक्षक भर्ती 2015 बैच को देखते हुए ही अंतिम तिथि तक के रिजल्ट की छूट दी गई है 2015 बैच द्वारा किया गया आंदोलन काम आता हुआ दिख रहा है पर बता दें आगे का रास्ता भी इतना आसान नहीं

68500 शिक्षक भर्ती : 68500 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच शुरू, अधिक अंक वाले नाकाम कम अंक वालों का चयन

68500 शिक्षक भर्ती : 68500 शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच शुरू, अधिक अंक वाले नाकाम कम अंक वालों का चयन

69000 शिक्षक भर्ती : सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती को हो जाएं तैयार, आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन नही

69000 शिक्षक भर्ती : सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती को हो जाएं तैयार, आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन नही