UPTET 2018 : UPTET 2018 प्राइमरी का रिजल्ट हुआ जारी, रिजल्ट देखने के लिए CLICK HERE 👇
करो या मरो की स्थिति में 2015 बीटीसी बैच – 69000 शिक्षक भर्ती
69000 शिक्षक भर्ती के आवेदन में समस्या से निपटेंगे ट्रबल शूटर, ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपात स्थिति से निपटने को पहल
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए छह दिसंबर से शुरू हो रहे ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पहली बार ट्रबल शूटर टीम गठित की जाएगी। एनआईसी, यूपीडेस्को, परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय और बैंक के तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारी को इसमें शामिल किया जाएगा।.
टीम एनआईसी योजना भवन लखनऊ में उपस्थित रहकर आपात स्थिति में तकनीकी या प्रशासनिक समस्या का समाधान करेगी। पिछले दिनों शासन में हुई बैठक में ट्रबल शूटर टीम गठित करने का निर्णय लिया गया है। छह से शुरू हो रहे ऑनलाइन आवेदन तक इसका गठन कर दिया जाएगा।.
टीईटी के आवेदन में सर्वर ने छुड़ाए थे पसीने: बीते 18 नवंबर को हुई टीईटी 2018 के ऑनलाइन आवेदन में विभाग को खासी परेशानी उठानी पड़ी थी। कई दिन तक सर्वर डाउन रहा जिसके कारण आवेदन की तिथि बढ़ानी पड़ी थी। प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहती है ताकि उसका लाभ मिल सके। यही कारण है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से ठीक एक महीने बाद आननफानन में परीक्षा कराई जा रही है। .
UPTET Result 2018: 33 फीसद अभ्यर्थी पास, तीन बजे से देख सकेंगे रिजल्ट
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी 2018 के प्राथमिक स्तर में 33 फीसद अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने देर रात परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी बुधवार दोपहर से वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार टीईटी में सबसे अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे और रिजल्ट के उत्तीर्ण प्रतिशत में अब तक का यह तीसरा सबसे बड़ा परिणाम है।
बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के दो हजार से अधिक केंद्रों पर 18 नवंबर को हुआ था। इम्तिहान के 16वें दिन मंगलवार देर रात प्राथमिक स्तर की परीक्षा रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें 33 फीसद यानी करीब 3,66,285 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
इम्तिहान के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने उत्तर कुंजी 20 नवंबर की जगह 22 नवंबर को सुबह नौ बजे वेबसाइट पर अपलोड की। 23 नवंबर की शाम छह बजे तक आपत्तियां ली गई थीं। संशोधित उत्तर कुंजी 30 नवंबर को जारी हुई। इसमें प्राथमिक में छह और उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा में तीन सवालों के जवाब बदले गए थे, हालांकि इसमें पूछे गए प्रश्नों को लेकर अब भी विवाद है। करीब 14 प्रश्नों के जवाब को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है।
टीईटी 2018 प्राथमिक का रिजल्ट देर रात घोषित कर दिया गया। परीक्षा में शामिल कुल 1101645 परीक्षार्थियों में 366285 पास हुए। इस प्रकार कुल 33 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम 5 दिसंबर को दोपहर बाद वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर देखने के साथ उसका प्रिंट ले सकते हैं। वेबसाइट पर परीक्षाफल 7 जनवरी 2019 तक देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1101710 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, यानी 69076 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 571416 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, इसमें 41514 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे।