मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला:- शनिवार स्पेशल कक्षा 1 से 8 तक के लिए व्हाट्सएप के क्विज लिंक


|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

ई- पाठशाला के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनाई गयी है जिन्हें दो भाग (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक) में भेजा जा रहा है। इस सामग्री में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के लिए अनेक वीडियो और कुछ मज़ेदार गतिविधियां हैं। कहानी संग्रह भी सामग्री में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही कक्षा 1-8 के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज होगा –

1. कक्षा 1-2: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz1-2

2. कक्षा 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5

3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है। याद रहे, – घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

मिड-डे मील की यदि गलत सूचना चली जाए तो संसोधन के लिए इस टोल फ्री नंबर का करें प्रयोग

यदि किसी विद्यालय में भोजन वितरण की सूचना गलत प्रेषित हो जाती है तो प्रधानाध्यापक 18001 800 6661 पर फोन करके अपनी सूचना सही करवा सकते हैं यह सूचना इसके अतिरिक्त और कहीं से भी सही नहीं हो सकती है कृपया सभी संबंधित अध्यापकों को सूचित करने का कष्ट करें

प्रतापगढ़ :- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी द्वारा की गई पोस्ट पर बीआरसी कार्यरत कनिष्ठ सहायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी किए जाने पर कनिष्ठ सहायक का हुआ स्थानांतरण

प्रतापगढ़ :- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारी द्वारा की गई पोस्ट पर बीआरसी कार्यरत कनिष्ठ सहायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी किए जाने पर कनिष्ठ सहायक का हुआ स्थानांतरण

WOMEN RECORD : कीर्तिमान रचने वाली महिलाएँ

🎯🤞कीर्तिमान रचने वाली महिलाएँ🙋🤞 🎯👌

यूपी:सरकारी टीचरों को मिली एक और जिम्मेदारी, बंट रहे फ्री राशन की करनी होगी निगरानी

कानपुर: कानपुर जिले में नगर क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक और शिक्षिकाएं अब राशन वितरण का काम भी देखेंगी। अन्त्योदय कार्ड धारकों को अनाज वितरण का कार्य अपनी निगरानी में कराना होगा। नगर क्षेत्र में शिक्षक संख्या कम होने से कई विद्यालयों में ताले पड़ने की नौबत है।नगर क्षेत्र में अनाज वितरण के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर कोटेदार के यहां वितरण के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहना पड़ेगा।


इन्हें इस बात की निगरानी करनी है कि तय अनाज सम्बंधित कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। अपर जिलाधिकारी (नाआ) बसंत अग्रवाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर शिक्षकों व शिक्षिकाओं के नाम भेजे हैं जिनकी डयूटी लगाई गई है। अक्तूबर व नवंबर में नियमित वितरण चक्र अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूं व 02 किग्रा चावल) निर्धारित मूल्य गेहूं 02 प्रति किग्रा एवं चावल 03 रु प्रति किग्रा की दर से वितरण किया जाना है। इसी तरह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के संदर्भ में जानकारी दी गई है।

यूपी में शिक्षा अधिकारियों के हुए तबादले, छह जिलों में नए बीएसए

शासन ने 06 जिलों में नए बीएसए तैनात किए हैं। इनमें राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात विशेषज्ञ संगीता सिंह को बीएसए कन्नौज, बीएसए हमीरपुर सतीश कुमार को बीएसए आगरा बनाया गया है। सहायक उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ देवेंद्र कुमार को बीएसए सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी दीपिका चतुर्वेदी को बीएसए संभल, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात दिनेश कुमार को बीएसए संतकबीर नगर और वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली जय प्रताप सिंह को बीएसए गोंडा बनाया गया है।

इनके अलावा शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय से संबद्ध वीरपाल सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हाथरस, अमित कुमार सिंह को उप निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण लखनऊ और बीके शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात बनाया गया है। इसी तरह बीएसए सिद्धार्थनगर को उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज राकेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट हमीरपुर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ अजय कुमार सिंह का संभल किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को लेकर क्या है स्थिति, कितने शिक्षक पदों की बहाली के लिए निकल सकती है भर्ती जानें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राज्य में भर्तियों की बहार आ गई है। इसी क्रम में राज्य में जल्द ही शिक्षकों के पदों पर भी बंपर बहाली निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाल सकती है और इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये शिक्षकों के तकरीबन 50,000 से भी अधिक पदों को भरा जा सकता है। राज्य में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह दोहरी खुशी है, क्योंकि उदर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए भी तारीखों का एलान किया जा चुका है।

शिक्षकों के कितने पदों पर निकल सकती है भर्ती
इस भर्ती को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई है, लेकिन इसके तहत कितने पदों को भरा जाएगा, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी थी। साथ ही सरकार की तरफ से ट्वीटर के माध्यम से भर्ती की घोषणा भी की गई थी। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जून 2021 को हुए PAB की बैठक में केंद्र सरकार को प्रदेश में 73,711 खाली शिक्षक पदों की जानकारी दी गई है। इसलिए इस भर्ती में पदों की संख्या को लेकर पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

UPTET के लिए भी तारीखों की हो गई है घोषणा
राज्य में शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकलने की चर्चा के बीच उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने UPTET के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और अभ्यर्थी 07 से 25 अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। इस साल UPTET की परीक्षा 28 नवंबर को होनी है और इसके लिए परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किए जाने हैं। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही निकलने वाली शिक्षक भर्ती में भी शामिल होने का मौका मिल सकता है।

शिक्षक डायरी न बनाने पर 06 हेडमास्टर समेत 25 अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी

चंदौली: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक को अपने साथ शिक्षक डायरी रखना अनिवार्य किया गया है। अध्यापक इस डायरी को मेंटेन करना तो दूर, इसको बना भी नहीं रहे हैं। इसका पता तब चला, जब एबीएस नौगढ़ अवधेश नारायण सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने छह हेड मास्टर समेत 25 अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि प्रार्थना के साथ स्कूलों में घंटा भी बजाना होगा।

खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद से अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बैग में किताबें तो मिल जाती हैं लेकिन अध्यापकों के पास शिक्षक डायरी नहीं मिलती। इसी वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। विद्यालय आने पर उनको यह तक नहीं मालूम होता कि आखिर उनको पढ़ाना क्या है। शासन ने व्यवस्था बनाई थी कि किसी भी शिक्षक को अगले दिन क्या पढ़ाना है, या क्या गतिविधियां करानी हैं। उसकी पाठयोजना डायरी में तैयार कर स्कूल में जाएंगे।

विद्यालय से अवकाश होने के 15 मिनट बाद तक शिक्षक को इसी काम को करने के लिए रुकना भी है। मगर इस व्यवस्था की जमीनी हकीकत उलट है। विकास खंड नौगढ़ के विद्यालयों का लगातार जांच पड़ताल कर रहे एबीएस अवधेश नारायण सिंह ने एक विद्यालय में हेड मास्टर से पूछा कि आप खड़े-खड़े क्या सोच रहे हैं। पढ़ाई क्यों नहीं करा रहे हैं। तो अध्यापक ने जवाब दिया कि वो सोच रहे हैं, कि क्या पढ़ाना है। एबीएसए ने नाराजगी जताते हुए छह हेड मास्टर समेत 25 अध्यापकों को नोटिस जारी करते हुए शिक्षक डायरी बनाने को कहा है। एबीएसए, नौगढ़ अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि स्कूलों की व्यवस्था खराब है, कंपोजिट ग्रांट का दुरुपयोग हुआ है। निरीक्षण के दौरान अध्यापक अवकाश पर थे, लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश स्वीकृत नहीं था। शिक्षक डायरी तक तैयार नहीं कर रहे हैं। लापरवाही पर हेड मास्टर और अध्यापकों को नोटिस दिया गया है।

पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के अन्तर्गत जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही का आदेश

पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के अन्तर्गत जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही दिनाँक 12.10.2021 को पूरी करने का आदेश