मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला में शिक्षक, मेंटर और प्रेरणा साथी की दायित्व, अवश्य पढें और आगे शेयर करें

मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला में शिक्षक, मेंटर और प्रेरणा साथी की दायित्व
*|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||*
पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए कठिन रहे हैं परन्तु ऐसे समय में सभी द्वारा जिस प्रकार एक दूसरे को सहयोग दिया गया है वह सराहनीय है। ऐसे समय में अपने माहौल को सकारात्मक रखने और मनोबल को बनाए रखने की आवश्यकता है।
यही ध्यान में रखते हुए *ई-पाठशाला की एक नई श्रृंखला* शुरू की जा रही है जिसमें रोचक और मज़ेदार सामग्री आप सभी से *हर रविवार सुबह 10 बजे* साझा की जाएगी। इन्हें बच्चों से साझा करें, उनसे गतिविधियों की फोटो या वीडियो लें। आशा है इस कार्यक्रम से सभी के चेहरों पर मुस्कान आएगी।
नीचे दिए चित्रों में यह बताया गया है कि इस नई श्रृंखला में *शिक्षक, मेंटर एवं ‘प्रेरणा साथी’* क्या-क्या कदम उठा सकते हैं। इसका पूर्ण उपयोग करें।
1. इस श्रृंखला में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। वे अपने घरों से हर सप्ताह व्हाट्सप्प ग्रुप पर भेजी गयी *ई-पाठशाला सामग्री* अभिभावकों को साझा करेंगें। इसके साथ वे अपनी कक्षा के सभी *अभिभावकों के साथ हर सप्ताह संपर्क* करेंगें एवं ‘प्रेरणा साथी’ की पहचान कर उन्हें bit.ly/PrernaSaathi पर रजिस्टर करेंगें। “
2. इस समय में SRG, ARP और DIET मेंटर भी शिक्षकों के साथ पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। वे अपने घरों से ही शिक्षकों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा करेंगे और प्रेरणा गुणवत्ता ऐप पर फॉर्म भरेंगें। इसे *ई-सहयोगात्मक पर्यवेक्षण* भी कहा जा सकता है।
3. इस नई श्रृंखला में *’प्रेरणा साथी’* को भी शामिल किया गया है। यह वे लोग है जिनके पास स्मार्टफोन है एवं जो अपने आस-पास के बच्चों की ई-पाठशाला में मदद कर सकते हैं। “
तो चलिए, हम सब कोविड महामारी के कारण इन बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को कम करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहें। याद रहे, – *घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।*
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

केंद्र सरकार ने किया संशोधन 01-01-2020 से NPS कर्मचारी की मृत्यु होने पर पत्नी को शुरू के 10 साल अन्तिम सैलरी की 50% पेन्शन मिलेगी और इसके बाद 30% पुरी जिन्दगी एवं आश्रित पुत्र/ पुत्री को नौकरी

केंद्र सरकार ने किया संशोधन
01-01-2020 से NPS कर्मचारी की मृत्यु होने पर पत्नी को शुरू के 10 साल अन्तिम सैलरी की 50% पेन्शन मिलेगी और इसके बाद 30% पुरी जिन्दगी एवं आश्रित पुत्र/ पुत्री को नौकरी

केंद्र सरकार ने किया संशोधन 01-01-2020 से NPS कर्मचारी की मृत्यु होने पर पत्नी को शुरू के 10 साल अन्तिम सैलरी की 50% पेन्शन मिलेगी और इसके बाद 30% पुरी जिन्दगी एवं आश्रित पुत्र/ पुत्री को नौकरी

केंद्र सरकार ने किया संशोधन
01-01-2020 से NPS कर्मचारी की मृत्यु होने पर पत्नी को शुरू के 10 साल अन्तिम सैलरी की 50% पेन्शन मिलेगी और इसके बाद 30% पुरी जिन्दगी एवं आश्रित पुत्र/ पुत्री को नौकरी

DA Arrears Jan 2020 to June 2021: जनवरी 2020 से जून 2021 DA में होने वाली बढ़ोत्तरी से मिलने वाले वेतन का विवरण ग्रेड पे के हिसाब से , देखें

DA Arrears Jan 2020 to June 2021: जनवरी 2020 से जून 2021 DA में होने वाली बढ़ोत्तरी से मिलने वाले वेतन का विवरण ग्रेड पे के हिसाब से नीचे दी जा pdf को डाउनलोड कर आप देख सकते हैं।

वित्त मंत्रालय के आदेश (सं.1/1/2020-ई.II(बी) दिनांक 23.04.2020) के अनुसार, महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से प्रभावी होंगी। संभावित रूप से बहाल किया जाएगा और 1 जुलाई 2021 से प्रभावी संचयी संशोधित दर में शामिल किया जाएगा


भारत में सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1.1.2020 से 30.06.2021 तक उनके मूल वेतन या मूल पेंशन का 17% DA और DR मिल रहा है।


जुलाई 2021 से डीए की घोषणा रेलवे और सशस्त्र बल कर्मियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।


केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए डीए की फ्रीजिंग कब रद्द होगी?
अतिरिक्त डीए (जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021) की तीन किस्तें जुलाई 2021 से फिर से शुरू की जाएंगी। जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महीने के लिए डीए प्रतिशत की धारणा एक उदाहरण के साथ नीचे दी गई है।


जिसमें जुलाई 2021 के डीए और डीआर के साथ जोड़े जाने वाले अतिरिक्त डीए और डीआर की तीन किस्तें शामिल हैं। उदाहरण के लिए,

1st January 2020: 21% (17% + 4%)
1st July 2020: 24% (21% + 3%)
1st January 2021: 28% (24% + 4%)
1st July 2021: 32% (Expected)
Total additional DA and DR from July 2021: 17%+ 4%+3%+4%+4%


1st July 2021: 4% + 28% = 32% (Expected)


केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 1 जुलाई 2021 से अपेक्षित महंगाई भत्ता (डीए) कैलकुलेटर.

15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, एक जुलाई से खोलने की तैयारी

लखनऊ। राजधानी के परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल 15 जून से नहीं खुलेंगे। एक जुलाई से ही स्कूल खोलने की तैयारी है। एडी बेसिक पीएन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी स्कूल खोलने के सम्बंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में निर्देश जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर ही स्कूल खोले जाएंगे। अभी शिक्षक व बच्चे किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। जरुरी काम होने पर हेड स्कूल आएंगे और जरुरी काम निपटाएंगे। सचिव परिषद कार्यालय से अगर कोई आदेश जारी करते हैं तो उसके हिसाब से भी स्कूल खुलेंगे।


एक जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चों की किताबें छपकर आ गयी हैं। अभिभावकों को बुलाकर शिक्षक उन्हें किताबें वितरित करेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग:- 1 जुलाई से ही खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में जारी हो चुका है आदेश

बेसिक शिक्षा विभाग:- 1 जुलाई से ही खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में जारी हो चुका है आदेश

राज्य कर्मचारियों को डेढ साल से फ्रीज डीए मिलेगा, 15 लाख से अधिक कर्मियों को डीए व वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा

जनवरी 2020 से ही वेतन वृद्धि के नाम पर शून्य पर चल रहे राज्यकर्मियों को अगले सात महीने में तीन बार महंगाई भत्ता के साथ ही एक सालाना वेतन वृद्धि का लाभ मिलना तय है। अगले महीने यानी जुलाई में महंगाई भत्ता / महंगाई राहत करीब 11 फीसदी मिल जाने की उम्मीद है। जुलाई में ही तीन फीसदी सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी राज्यकर्मियों को मिलने की उम्मीद है।

पिछले साल कोरोना संक्रमण का प्रसार होने के बाद जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते के भुगतान पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी थी। उस समय यह घोषणा की गई थी कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। जुलाई 2021 के महंगाई भत्ता के भुगतान के साथ ही जनवरी 2020, जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 के महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाएगा। इन तीनों का एरियर सरकार नहीं देगी ।

UPPCS TIME TABLE 2021-22:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2021-22 का परीक्षा समय सारणी

यूपीपीसीएस समय सारणी 2021-22:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2021-22 का परीक्षा समय सारणी

कोविड-19 के चलते कक्षा 1-8 तक के सभी स्कूलों को फीस न बढ़ाये जाने एवं परीक्षा/परिवहन/खेल/कंप्यूटर/लाइब्रेरी शुल्क न वसूलने का आदेश

कोविड-19 के चलते कक्षा 1-8 तक के सभी स्कूलों को फीस न बढ़ाये जाने एवं परीक्षा/परिवहन/खेल/कंप्यूटर/लाइब्रेरी शुल्क न वसूलने का आदेश

UP Board: प्री-बोर्ड व वार्षिक परीक्षा के अंकों के औसत के आधार पर तैयार होगा हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल

UP Board Result माध्यमिक शिक्षा विभाग को अधिकांश प्रधानाचार्यों ने कक्षा नौ के 30 व दस के सत्तर फीसद अंकों के औसत के आधार पर परीक्षाफल तैयार करने के सुझाव दिए हैं। इसके अलावा इंप्रूवमेंट परीक्षा शहर के राजकीय या एडेड विद्यालयों में कराई जाएगी।

UP Board Result यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने का फार्मूला प्रधानाचार्य व अभिभावकों के सुझाव के आधार पर तैयार होगा। अधिकांश प्रधानाचार्यों ने कक्षा नौ के 30 व दस के सत्तर फीसद अंकों के औसत के आधार पर परीक्षाफल तैयार करने के सुझाव दिए हैं। प्रधानाचार्यों व पीटीए अध्यक्षों से इस संबंध में सुझाव मांगे गए थे। सुझाव मिलने के बाद बोर्ड इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसी सुझाव के आधार पर परीक्षफल तैयार किया जाएगा।

इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की व्यवस्था भी होगी

प्रधानाचार्यों व पीटीए अध्यक्षों की टीम ने यह भी कहा है कि यदि छात्र असंतुष्ट है तो इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की व्यवस्था की जाए। इंप्रूवमेंट परीक्षा शहर के राजकीय या एडेड विद्यालयों में कराई जाए। इसके लिए परीक्षार्थियों को दो विषय ही विकल्प के रूप में दिए जाए और प्राप्तांक के आधार परीक्षाफल घोषित की जाए।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों व पीटीए अध्यक्षों से मांगे गए थे सुझाव

बगैर परीक्षा पूर्व कक्षाओं के अंकों के आधार पर छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा। किस पैटर्न पर अंक दिया जाना है। इसे लेकर अलग-अलग जिलों के स्कूलों के तीन प्रधानाचार्यों व पीटीए अध्यक्षों से सुझाव भी मांगे थे। प्रधानाचार्यों में राजकीय, एडेड व वित्तविहीन स्कूलों के एक-एक प्रधानाचार्य तथा पीटीए के अध्यक्षों समेत पूरे प्रदेश से 586 सुझाव मांगें गए थे। इन्हीं सुझावों के आधार पर मंथन कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

आनलाइन बैठक में भी हो चुकी है चर्चा

हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को प्रमोट करने को लेकर सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों व अभिभावकों के साथ आनलाइन बैठक की थी। अपर मुख्य सचिव अराधना शुक्ला की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी जनपदों के डीआइओएस भी शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रत्येक जनपदों से तीन-तीन प्रधानाचार्यों व अभिभावकों से प्रोन्नत करने को लेकर उनके सुझाव मांगे थे। उनके सुझाव उनसे लेकर परिषद को भेज दिए गए हैं। इसी आधार पर बोर्ड प्रोन्नत करने को लेकर अंतिम निर्णय लेगा।