चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर न हो कार्रवाई, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मियों पर न हो कार्रवाई, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

लखनऊ,। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कोरोना काल में चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों और शिक्षकों पर कार्रवाई न करने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने संयुक्त रूप से मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कुछ कर्मियों और शिक्षकों के सामने पारिवारिक या व्यक्तिगत तौर पर कोरोना के लक्षण के चलते ऐसी स्थिति बनी है। जिससे बह चाहकर भी ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में उन पर कार्रवाई हुई तो यह नैसर्गिक न्याय के खिलाफ होगा। मुख्य सचिव को लिखे पत्र में परिषद के पदाधिकारियों ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में पंचायत का चुनाव चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के कर्मियों और शिक्षकों ने सम्पन्न कराया। प्रदेश सरकार अपने लगभग दो हजार कर्मियों और शिक्षकों को इस कोरोना काल में खो चुकी है। विपरीत परिस्थितियों में कुछ कार्मिक-शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित रहे तो संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न की जाए। शासन को तत्काल प्रभाव से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करना चाहिए।

Leave a Reply