फतेहपुर : हिंदू धर्म विशेष पितृ विसर्जन अमावस्या पर छात्र संख्या होती है नगण्य, प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर ने जिलाधिकारी से की अवकाश की मांग

प्रदेश स्तर पर योगी सरकार के द्वारा किए गए अवकाश में कटौती के उपरांत राज सेवकों को अपनी विभिन्न धर्म/रिवाज से मुंह मोड़ना पड़ता है जिसकी समय-समय पर राज्य स्तर पर राज्य सेवकों ने मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया है पुनः पितृ विसर्जन अमावस्या जोकि हिंदू धर्म का विशेष पर्व माना जाता है इस दिन हिंदू धर्म को मानने वाले अपने पितरों का विसर्जन करते हैं जिसके लिए धार्मिक अनुष्ठान आदि करना पड़ता है राज सेवकों की नियुक्ति अन्य जिलों में होती है जिन्हें यात्रा में अत्यधिक समय लग जाने के फलस्वरूप अपनी परंपरा को अधूरा छोड़ना पड़ता है प्राथमिक शिक्षक संघ सभी राज सेवकों की तरफ से जिलाधिकारी महोदय फतेहपुर से अपनी परंपराओं का निर्वाहन करने हेतु अवकाश की मांग करता है तथा जिला जिलाधिकारी महोदय को यह भी अवगत कराना चाहता है की इस दिन परिषदीय विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या नागण्य होती है

सभी अध्यापकों से निवेदन है की ट्विटर के माध्यम से डीएम फतेहपुर को पितृ विसर्जन की महत्ता को बतलाया जाए @basicshikshakc को अधिक से अधिक रिट्वीट करें

Leave a Reply