क्या हम अनुमान लगा सकते हैं, क्या होती है एक प्रशस्ति पत्र की कीमत? शायद नहीं क्योंकि कीमत इस पन्ने की नहीं बल्कि उस सम्मान की होती है, पढें पूरा लेख

*#एक_प्रशस्ति_पत्र_की_कीमत*

क्या हम अनुमान लगा सकते हैं, क्या होती है एक प्रशस्ति पत्र की कीमत? शायद नहीं क्योंकि कीमत इस पन्ने की नहीं बल्कि उस सम्मान की होती है, उस उद्देश्य की होती है, उस पल की होती है और उन लोगों की होती है जो उस पल में इस प्रशस्ति पत्र को पाने के साक्षी बन रहे होते हैं।

इस बात को सिद्ध करने का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि हम सब मात्र इस प्रशस्ति पत्र के मिल जाने से कितने खुश हो जाते हैं कितने मोटिवेट हो जाते हैं।

अब इस बात पर भी विचार होना चाहिए कि जब हमारे व्यवहार में मात्र एक प्रशस्ति पत्र के मिलने से इतना परिवर्तन संभव हो जाता है तो अगर ऐसे ही प्रशस्ति पत्र यदि हमारे बेसिक में पढ़ने वाले छात्रों को मिले तो कितना परिवर्तन संभव है।

इसी उद्देश्य के साथ हमारे विद्यालय परिवार द्वारा ऐसे बच्चों के प्रोत्साहन हेतु यह प्रशस्ति पत्र तैयार करवाया गया है जिन्होंने वर्ष भर सभी प्रकार की विद्यालयी गतिविधियों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
*#प्राथमिक_विद्यालय_बैजनाथपुर*

JOIN OUR FACEBOOK PAGE-https://www.facebook.com/basicshikshaknews

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.