प्रेरणा एप ऑफर फ़ॉर डैथ।
रोज़ स्कूल बाइक चलाकर जाने वाले शिक्षक कभी कही जाम का सामना करता है। कभी बाइक पंक्चर का सामना। कभी बारिश में भीगता हुआ जाता है कभी कोहरे में कपकपाती ठंड में कोहरे का सामना करता है कभी सोमवार को फल खरीदने की भी ज़िम्मेदारी का सामना वरना कार्यवाही का सामना । कुछ अनकही मुसीबतों का सामना करता है और स्कूल समय पर पहुंचने का भरसक प्रयास करता है । इस सब के बाद भी अगर उस पर ठीक 8 बजे का दबाव होगा तो ऊपर वाला ना करे परन्तु आगामी समय शिक्षकों को मौत के सफर में सफर करना होगा।
मुझे इस प्रेरणा एप को ऑफर ऑफ़ डैथ कहने में संकोच नही।
क्योंकि पिछले 4 या 5 साल से शिक्षक एक्सीडेंट की खबरे आम है। फिर ये ऐप यकीनी तौर पर इन घटनाओं को बढ़ावा देगा।
कृपया शिक्षक हित में इस विषय पर ध्यान दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।