Prerna DBT Feeding USER MANUAL AND FAQ : प्रेरणा डीबीटी यूजर मैन्युअल और फीडिंग के दौरान अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

डी बी टी प्रेरणा एप्प के इनस्टॉल होने की समीक्षा करने पर संज्ञान में आया है कि
एप्प को एक ही संस्करण के 2 मोबाइल में इंस्टॉल करने पर अलग-अलग तरह के स्क्रीन प्रदर्शित हो रहे हैं जिसके कारण एप्प को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां शिक्षकों में है। एप्प के स्क्रीनशॉट साथ में प्रेषित किये जा रहे हैं।
१- एप्प को चालू करने पर कुछ भी लॉगिन करने को भी नहीं आ रहा है।
सभी कॉलम में N/A लिखा रहा है, स्क्रीनशॉट साथ में प्रेषित है।
उत्तर : वाली समस्या कुछ फोन की है जिसको आप सीटिंग फोन मैं जा कर ऐप ऑप्शन मैं जा कर प्रेरणा dbt app ko open kare uske baad स्टोरेज मैं क्लिक करे और क्लियर डाटा करने समस्या सॉल्व हो जाएगी जिसका वीडियो भी शेयर करने रहे है .
२- इंस्टॉल करते ही एक ही विद्यालय के 2 शिक्षकों के मोबाइल में कुल छात्र संख्या अलग अलग प्रदर्शित हो रही है ।
उत्तर : एक समस्या मैं एक साथ लॉगिन करेंगे तो छात्र संख्या कम नहीं दिखाई देगी यह तब होगा जब एक आज और एक कल लॉगिन करे .और उस बीच में पोर्टल पर बचे jod diye jayge .
३- विद्यालय की प्रदर्शित छात्र संख्या सही नहीं दर्शायी जा रही है जबकि प्रेरणा पोर्टल पर छात्र संख्या ज्यादा है।
उत्तर :प्रेरणा पोर्टल पर add बच्चे एक दिन बाद ऐप मैं दिखाई देंगे .या कम होने का कारण ये hosakta है की un बच्चो मैं कुछ गलती सिस्टम द्वारा पाई गई है .
४- एप्प से विद्यालय के अन्य स्टाफ को जोड़ने के बाद भी उस मोबाइल से लॉगिन नहीं कर पा रहे है, ओ टी पी नहीं आ रहा है।
उत्तर :यदि आप upmdm.इन जा कर add karte hai तो १ गंते बाद लॉगिन कर सकते है .
और ऐप मैं लॉगिन करने के बाद २४ गंटे बाद लॉगिन कर पाएंगे जिसको कॉल के माध्यम से वेरिफेड करा जाता है
५- प्रेरणा से सम्बंधित आई वी आर एस पोर्टल (UPMDM.IN) से शिक्षकों के मोबाइल रेजिस्टर्ड करने और अन्य संशोधन करने का कार्य अत्यंत धीमी गति से हो रहा है, जिसके कारण कार्य अव्यवहारिक हो रहा है। सुधार की आवश्यकता है।
५- कोई भी नया संस्करण एप्प का आते ही किया हुआ काम शून्य दिखना लगता है।
उत्तर : ऐसा नहीं होता है अगर ये भी हो रहा है तो आप अध्यापक को बता सकते है की काम करने के बाद साथ ही साथ डाटा को सर्वर पर सेंड करते चले . जिससे किया हुआ काम सर्वर पर साथ ही save go जाएगा

अध्यापकों एवं बीईओ हेतु प्रेरणा DBT एप पर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्नों के आधिकारिक उत्तर देखें

Leave a Reply