पूर्व में ऑफलाइन लिए गए आकस्मिक अवकाश के निस्तारण विषयक
सभी कार्मिक ध्यान दें, जिसके भी आकस्मिक अवकाश एप/सर्वर आदि तकनीकी कारणों से ऑनलाइन नही हो पाए हैं।
वह मानव सम्पदा की वेबसाइट ehrms.upsdc.gov.in पर लॉगिन के माध्यम से उस तिथि का छूटा हुआ आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करके रिपोर्टिंग ऑफीसर को सूचित करें। _आकस्मिक अवकाश हेतु पिछली तिथियों को चुनने का विकल्प खोल दिया गया है।_
पपत्र 9 पर सिर्फ अनाधिकृत अवकाश, उच्चाधिकारियों द्वारा अनुपस्थित किये जाने की ही एंट्री _UNAUTHORIZED LEAVE_ विकल्प के अंतर्गत करनी है, उस तिथि का वेतन खण्ड शिक्षाधिकारी/बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा संस्तुत किये जाने के अभाव में वेतन काट दिया जाएगा।
ध्यान रहे किसी भी दशा में offline अवकाश पर रहते सम्पूर्ण उपस्थिति का प्रपत्र 9 लॉक न किया जाएगा।