RRB ALP Result 2018: आज जारी हो सकता है रिवाइज्ड रिजल्ट ,यहा देखें रिजल्ट

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) आज ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड (संशोधित) रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम 20 दिसंबर तक घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट और आंसर-की दो नवंबर को जारी की थी। उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद रेलवे ने मामले की जांच कर फिर से रिजल्ट जारी करने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि फर्स्ट स्टेज सीबीटी का रिजल्ट जारी ना होने के कारण आरआरबी सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षा तारीख भी टाल दी गई है। अब परीक्षा 24 दिसंबर की बजाय 21, 22 और 23 जनवरी, 2019 को होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने दूसरी बार सेकेंड स्टेज परीक्षा की तारीख बढ़ाई है। पहले यह डेट 12 दिसंबर थी।

पहले चरण की परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर तक चली थी, जिसमें लगभग 36 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 440 केन्द्रों पर हुआ था। आपको बता दें कि आरआरबी अभी ग्रुप डी के करीब 62 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।

यहा देखें रिजल्ट-  👆CLICK HERE 👆

Leave a Reply