राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का सारांश, कल होंगे सेमीफाइनल

🏏 जिला स्तरीय बेसिक टीचर्स क्रिकेट प्रतियोगिता सारांश

तय समय के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे जीआईसी ग्राउंड पर 🎖 लक्ष्मण पुरस्कार विजेता श्री रवि कांत तथा उत्तर प्रदेश चयन समिति के सदस्य श्री राहुल गुप्ता विभाग कार्यवाहक श्री ज्ञानेंद्र जी, जिला कार्यवाहक श्री प्रदीप जी, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री राकेश सचान जी, खंड शिक्षा अधिकारी तेलियानी तथा हथगाम श्री विश्वनाथ पाठक, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा सिंह, एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष श्री अदीप सिंह जी के संरक्षण में आज का पहला उद्घाटन मैच *बहुवा तथा विजयीपुर ब्लाक* के मध्य खेला गया जिसमें विजयीपुर ब्लाक विजेता बना , 37 रन के जवाब में विजयीपुर ब्लाक नेे 6 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया 🏆 *प्रवीण जी को मैन ऑफ द मैच* घोषित किया गया
📌 दिन का दूसरा मैच हसवा तथा ऐरायां ब्लाक के बीच खेला गया जिसमें हंसवा ब्लॉक ने 9 विकेट से जीत दर्ज की🏆 रजनीश यादव जी मैन ऑफ द मैच बने
📌 लीग का तीसरा मैच तेलियानी ब्लॉक तथा असोथर ब्लॉक के मध्य खेला गया जिसमें 🏆 *तेलियानी ब्लॉक के आकाश शुक्ला जी मैन ऑफ द मैच* घोषित किए गए
क्रिकेट लीग आयोजन समिति के *अध्यक्ष श्री अदीप सिंह जी* ने बताया कि *कल का लीग मैच सुबह 9:00 बजे से हथगाम तथा अमौली* के मध्य खेला जाएगा तत्पश्चात *20 अक्टूबर को ही क्रमशः सेमीफाइनल का आयोजन* किया जाएगा
मैच की कमेंट्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मीडिया प्रभारी श्री दयाराम जी, मनोज कुमार, आशीष शुक्ला, विकास साहू व तेज सिंह जी के द्वारा की गई स्कोरर कार्य इमरान तथा अजीत सिंह जी की देखरेख में हुआ

Leave a Reply