*संविलयन के प्रकरण पर 26 जुलाई को हाईकोर्ट का निर्णय आने की पूरी संभावना*
__________________________________
यूटा द्वारा संविलयन व्यवस्था के विरुद्ध मा.उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका की सुनवाई 26 जुलाई 2019 को कोर्ट संख्या 39 में होना तय है। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य वादियों की तरफ से बहस में वरिष्ठ अधिवक्ता- सीमान्त सिंह, राधाकांत ओझा,अशोक खरे,संजय सिंह सहित अन्य अधिवक्ता बहस करेंगे।
√√ हमें मा.न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि हम सफल होंगे और प्रदेश भर में एक ही प्रांगण में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलयन की अव्यवहारिक प्रक्रिया निरस्त होगी।
जय यूटा-जय शिक्षक
———————————–
*राजेन्द्र सिंह राठौर*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा)*
*उत्तर प्रदेश*