संविलियन न्यूज़ : आज lko बेंच से जस्टिस श्री चौहान जी की बेंच से संविलियन मुद्दे पर जो आदेश जारी हुवा है

*संविलियन न्यूज़*
आज lko बेंच से जस्टिस श्री चौहान जी की बेंच से संविलियन मुद्दे पर जो आदेश जारी हुवा है dr shalini जी की याचिका में। उसमें *हमारी टीम द्वारा दायर याचिका 4745 सुमन जी का जिक्र है।* चूंकि
*हमारी टीम द्वारा दायर याचिका पर सरकार की तरफ से काउंटर आ चुका है और हमारी टीम की तरफ से इलाहाबाद बेंच में श्री खरे साहब ने दमदार रिजॉइंडर भी दाखिल कर दिया है।इसलिए आज जो lko बेंच से संविलियन मुद्दे पर ऑर्डर पास हुवा है जस्टिस चौहान जी की बेंच से वो काबिले तारीफ है।*
*कोई स्टे नहीं हुवा है लेकिन आदरणीय जज साहब ने भी संविलियन को गम्भीर माना है* इसलिए हमारे केस 4745 को देखते हुए व ऑर्डर में उसका जिक्र भी कर दिया है कि उक्त याचिका चूंकि इलाहाबाद बेंच में दाखिल है और उस पर सुनवाई भी हुई है। *इसलिए इस मामले को जस्टिस चौहान सर ने 1 सितंबर को top ten केस में लगाया है।*
कुल मिलाकर *lko बेंच में संविलियन मुद्दे पर याचिका दायर कर और परिहार सर जी सीनियर एडवोकेट के माध्यम से पैरवी करवाने हेतु dr शालिनी जी व टीम को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं।हमारा व आपका उद्देश्य एक है।विजय होनी चाहिए,बस।दमदार पैरवी इसी तरह होनी चाहिए। विजय सुनिश्चित है।*🤝✌✌✌🎯
हमारी टीम इलाहाबाद बेंच में …..अगस्त को होने वाली सुनवाई में पुनः खरे साहब के साथ दमदारी से उतरेगी।।
विजय अब चंद कदम दूर।बस सुनवाई की कामना करें आप सब। *क्योंकि हमारी टीम द्वारा दायर याचिका 4745 सुमन जी में काउंटर व रिजॉइंडर सब सबमिट है,बस सुनवाई का इंतजार है।खरे साहब संविलियन मुद्दे पर भी प्रदेश के लाखों शिक्षकों को विजय दिलाएंगे,पूरा विश्वास है।*
🎯🎯👍🤝🤝💪✌✌✌🙏🙏🙏🤝🙏
*जय हो न्यायपालिका की-जय हो शिक्षक परिवार की*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.