विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) इस साल नहीं खरीदेगी यूनिफार्म, अभिभावकों के खाते में सीधे की जाएगी इतनी राशि का भुगतान, देखें फैक्ट फ़ाइल

विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) इस साल नहीं खरीदेगी यूनिफार्म, अभिभावकों के खाते में सीधे की जाएगी इतनी राशि का भुगतान, देखें फैक्ट फ़ाइल

कन्नौज। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इस बार सरकार यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूते-मोजे की आपूर्ति नहीं करेगी। इसे खरीदने के लिए 1100 रुपये अभिभावकों के खाते में भेजने की तैयारी है।


इस सत्र में नए छात्र-छात्रों के नामांकन के साथ बैंक खाता नंबर भी लिया जा रहा है। इस संबंध में सभी बीईओ को अभिभावकों के खाते को आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया गया है। बीएसए के.के ओझा ने बताया कि इस बार यूनिफार्म, बैग, जूते-मोजे व स्वेटर के 1100 रुपये अभिभावकों के सीधे खाते में भेजे जाएंगे। विभाग इस बार खरीदारी नहीं करेगा। सभी छात्र-छात्राओं का बैंक खाता नंबर ले लिया गया है। मुख्यालय से ऑनलाइन सीधे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।





फैैैैक्ट फाइल

दो यूनिफार्म: 600 रुपये

स्वेटर: 200 रुपये

जूते-मोजे:150 रुपये

स्कूल बैग: 150 रुपये

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.