लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों में छात्र-छात्रओं का नामांकन बढ़ाने में बड़ा खेल हुआ है। लखनऊ मंडल में बड़ी संख्या में फर्जी नामांकन उजागर हो चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इससे सबक लेकर प्रदेश के सभी विद्यालयों में नामांकन की पड़ताल शुरू करायी है। हर स्कूल में जांच का आधार 31 मार्च को पढ़ने वालों की छात्र संख्या है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि वे राजकीय, परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायताप्राप्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वालों की वास्तविक छात्र संख्या बताएं।