परिषदीय विद्यालयों की जमीन पर दंबगों की नजर है। क्षेत्र के करीब दर्जनभर विद्यालयों की भूमि पर पक्के मकान, धार्मिक स्थल के निर्माण के साथ खेती भी हो रही है

परिषदीय विद्यालयों की जमीन पर दंबगों की नजर है। क्षेत्र के करीब दर्जनभर विद्यालयों की भूमि पर पक्के मकान, धार्मिक स्थल के निर्माण के साथ खेती भी हो रही है

धानेपुर (गोंडा): परिषदीय विद्यालयों की जमीन पर दंबगों की नजर है। क्षेत्र के करीब दर्जनभर विद्यालयों की भूमि पर पक्के मकान, धार्मिक स्थल के निर्माण के साथ खेती भी हो रही है। कई बार प्रधानाध्यापकों ने इसकी सूचना बीईओ कार्यालय को दी लेकिन, कार्रवाई के अभाव मे दंबगों का कब्जा बरकरार है।
मुजेहना ब्लॉक में 109 प्राथमिक व 34 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों की वेशकीमती जमीन पर दंबगों का कब्जा है, जिसे खाली कराने में विभाग रुचि नहीं ले रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरेसिधारी की जमीन धानेपुर पारासराय मार्ग पर स्थित है। इसपर कई पक्के मकान बने हुए हैं। ग्राम पंचायत उज्जैनीकला के प्राथमिक विद्यालय पूरेमधान की जमीन पर गांव के दबंग खेती कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय पूरेबोधी की भूमि पर एक समुदाय का धार्मिक स्थल निर्माणाधीन है। इस संबंध में गांव के अभय सिंह ने शिकायत मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से की। इसकी जांच लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को सौंपी गई। लेखपाल भी अतिक्रमणकारियों के साथ खड़ा नजर आ रहा। उसने रिपोर्ट लगा दी कि कब्जा हटवाने से धार्मिक उन्माद फैल सकता है। प्राथमिक विद्यालय छजवा, विशंभरपुर, रैगांव, भोरहा, दिनारा, जिगना व उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतुबगंज आदि विद्यालयों की भूमि पर कब्जा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.