परिषदीय शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग अनिवार्य रूप से कराने के संबंध में आदेश

परिषदीय शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग अनिवार्य रूप से कराने के संबंध में आदेश

Very important for upcoming promotion

1️⃣मानव संपदा पोर्टल समस्त कैडर के शिक्षकों के संबंध में सब्जेक्ट मैपिंग की कार्यवाही दिनांक 25 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण की जानी है।

2️⃣पूर्व में AT PS कैडर के शिक्षकों का सब्जेक्ट मैपिंग पोर्टल पर नहीं किया गया था

उनका भी किया जाना है क्योंकि प्रमोशन की कार्यवाही प्रारंभ की जानी है।

AT/PS की कैडर मैपिंग की आवश्यकता इसलिए पड़ रहीं है क्योंकि इनका प्रमोशन जिस UPS विद्यालय में होगा वहां पर किस विषय के सहायक शिक्षक की आवश्यकता है अथवा नहीं यह निर्धारण करने के लिए।

Subject mapping के मार्गदर्शी सिद्धांत इस तरह है

1️⃣यदि कोई साइंस ग्रेजुएट है तो वह साइंस मैथ का टीचर होगा।
2️⃣यदि ग्रेजुएशन में किसी का विषय हिंदी/संस्कृत/उर्दू या अंग्रेजी रहा हो तो वह लैंग्वेज का टीचर होगा.
3️⃣इसके अतिरिक्त अन्य ग्रेजुएशन सोशल साइंस के टीचर होंगे।

सुजीत शुक्ला
जिला सोशल/सह मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
फतेहपुर

Leave a Reply