बहराइच : प्रदर्शनी में दिखी पर्यावरण संरक्षण की झलक

 

बहराइच: शहर के महिला पीजी कॉलेज में पर्यावरण अध्ययन विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें छात्राओं ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। अच्छे मॉडल प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि किसान पीजी कॉलेज के वनस्पति विभाग प्रभारी डॉ. सुरेशचंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हम सब को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा। प्राचार्या डॉ. मोहिनी गोयल ने कहा कि छात्राओं द्वारा बनाए गए पर्यावरण संबंधी मॉडलों से संरक्षण की सीख मिलती है। समय-समय पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। छात्राओं ने ग्रीन हाउस, ओजोनपरत संरक्षण, सोलर सिस्टम समेत अन्य मॉडल प्रदर्शनी में दिखाए। मॉडलों के उद्देश्यों के बारे में विधिवत जानकारी दी। अच्छे मॉडल प्रस्तुत करने वाली छात्रा अरीजा को पहला, साइमा, रंजना यादव को दूसरा साफिया व महिमा को तीसरा स्थान मिला। । छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए गए मॉडलों को सराहा गया।

मदरसा : नियमों में संशोधन नहीं भा रहे मदरसा शिक्षकों को

 

मदरसा : नियमों में संशोधन नहीं भा रहे मदरसा शिक्षकों को, प्रदेश के अनुदानित मदरसों के संचालकों और शिक्षकों ने रजिस्ट्रार से मिलकर जताई आपत्ति

उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर 20 दिसम्बर से आयोजित धरने में बिना अवकाश लिये प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में समस्त बीएसए को निर्देश

Chandauli : अब नकल पर समाप्त होगी स्कूलों की मान्यता

चंदौली : यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को माध्यमिक शिक्षा परिषद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड के कई नए नियमों के दायरे में रहेंगे। नकल विहीन परीक्षा की मंशा पूरी न हो पाने की सूरत में विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह कदम प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान भी उठेंगे। परिषद ने डीआइओएस को इसके लिए निर्देश दिया है।

सात फरवरी से शुरू होने वाली हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दिसंबर में ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जिसे लेकर संबंधित स्कूल-कॉलेजों के प्रबंध तंत्र को निर्देश दिए गए हैं। सख्त नियमों के बीच परीक्षा के दौरान भी नकल को लेकर गाइड लाइन का पालन किया जाना है। किसी केंद्र पर परीक्षा के दौरान नकल होते पाई गई तो केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई होगी। ऐसे कॉलेजों को बोर्ड डिबार तो करेगा ही, मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई भी होगी। स्थानीय तौर पर नकल वाले केंद्र का ब्योरा जिला प्रशासन के साथ परिषद के मंडलीय कार्यालय में भेजा जाएगा। जहां से यह तय होगा कि केंद्र पर आगे की परीक्षा किस तरह कराई जाए। बोर्ड के इस कड़े रुख ने नकल माफियाओं की बेचैनी और बढ़ा दी है। वह पहले से ही सीसीटीवी की अनिवार्यता से परेशान थे। वहीं, मान्यता समाप्त करने के फैसले ने रही सही कसर पूरी की है। वेबसाइट पर होगा ब्योराप परीक्षा के दौरान नकल पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों के साथ केंद्र व्यवस्थापक को भी बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र स्तर पर कहां लापरवाही हुई, इस ¨बदु पर जांच करते हुए एफआइआर होगी। कक्ष निरीक्षक भी लपेटे में लिये जाएंगे। सभी कार्रवाई परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने कहा कि नकल रोकने के लिए गत साल से ज्यादा सख्त रुख बोर्ड का है।

गोण्डा : अपने कामों से कतरा रहे हैं एबीआरसी, बीते एक साल पर नही बदला अपना रवैया

 

गोण्डा : अपने कामों से कतरा रहे हैं एबीआरसी, बीते एक साल पर नही बदला अपना रवैया, कई चेतावनियों के बाद भी जारी है लापरवाही

कासगंज : डीएम के आदेश के अनुपालन में कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनाँक 18 दिसम्बर को मेला मार्गशीष एकादशी का अवकाश घोषित

कासगंज : डीएम के आदेश के अनुपालन में कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनाँक 18 दिसम्बर को मेला मार्गशीष एकादशी का अवकाश घोषित

गोरखपुर : फर्जीवाड़ा कर बना शिक्षक, बर्खास्त : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेवा की समाप्त, मुकदमा भी होगा दर्ज

 

गोरखपुर : फर्जीवाड़ा कर बना शिक्षक, बर्खास्त : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेवा की समाप्त, मुकदमा भी होगा दर्ज

यूपी बोर्ड : अभी तक नहीं तय हो पाए बोर्ड परीक्षा केंद्र

 

 

 

यूपी बोर्ड : अभी तक नहीं तय हो पाए बोर्ड परीक्षा केंद्र, परीक्षा समिति की अगली बैठक में जारी हो सकती परीक्षा केंद्रों की सूची


शिक्षकों के 30 हजार पद खत्म करने का षड्यंत्र, एक ही परिसर में स्थित परिषदीय विद्यालयों के

सरकार निजी एजेंसियों को दे सकती है शैक्षिक संस्थानों के एक्रिडेटेशन का जिम्मा