विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि कैलेंडर संचालन के सम्बंध में आदेश जारी, देखें 12 सप्ताह के गतिविधि चार्ट।
राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र (पत्रांक- प्री-प्राइमरी शिक्षा/6077/2021-22 दिनांक 31 मार्च 2022 ) के अनुसार
🔴 समय सारणी
तीन माह के विद्यालय तैयारी/बाल वाटिका कार्यक्रम के संचालन की समय सारणी।
➡️ 01अप्रैल से 20 अप्रैल तक – कक्षा 1 में बच्चों का नामांकन एवं चहक के अन्तर्गत अभिभावकों का उन्मुखीकरण।
➡️ 25 अप्रैल से 14 मई तक– कक्षा 1 में विद्यालय तैयारी गतिविधि कैलेण्डर में दिए गए कैलेण्डर में दिए गए सप्ताह 1,2 एवं 3 की गतिविधि का संचालन।
➡️ 16 मई से 14 जून तक– ग्रीष्मावकाश
➡️ 16 जून से 25 जून तक– *lतीन सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव।
➡️ 27 जून से 30 जुलाई तक–गतिविधि कैलेण्डर के 4 से 8 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।
➡️ 01 अगस्त से 27 अगस्त तक – गतिविधि कैलेण्डर के 9 से 12 सप्ताह की गतिविधियों का संचालन।
➡️ 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक– प्रगति आकलन एवं अभिभावकों के साथ चहक द्वितीय चरण पर क्रियान्वयन।
विद्यालय तैयारी मॉड्यूल के अंतर्गत कक्षा 1 में 12 सप्ताह के गतिविधि के चार्ट👇