कोविड से जान गंवाने वाले परिजनों को 50 हजार की सहायता जल्द,शासन ने आवेदन से भुगतान तक की गाइडलाइन सीएम की सहमति के लिए भेजी

लखनऊ। शासन ने कोविड-19 संक्रमण से मृत लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये सहायता देने की प्रक्रिया संबंधी गाइडलाइन मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिलते ही गाइडलाइन जारी किए जाने की तैयारी है। प्रदेश में अब तक 22,898 लोगों की कोविड से मृत्यु हो चुकी है।

प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देश पर कोविड- 19 संक्रमण से मृत लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये सहायता देने की योजना तैयार की है। इस सहायता राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन से स्वीकृति व भुगतान तक की पूरी कार्यवाही से संबंधित गाइडलाइन तैयार की गई है। इसमें कोविड- 19 संक्रमण से मृत्यु होने का प्रमाणपत्र जारी करने के लिए कमेटी के गठन, आर्थिक सहायता सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्ति सेल की स्थापना, जिन आवेदन पत्रों के साथ दिए गए मृत्यु प्रमाणपत्र में कोविड-19 से मृत्यु का उल्लेख नहीं है, उनके कारणों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कमेटी के गठन के साथ समस्त आवेदन पत्रों को ऑनलाइन फीड कराने की व्यवस्था शामिल है। आर्थिक सहायता किस तरह डीबीटी के जरिए ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी, इसका भी उल्लेख किया गया है। सहायता के लिए आवेदन डीएम, एडीएम अथवा एसडीएम में से किसी एक के भी कार्यालय में आवश्यक कागजात के साथ करने का विकल्प देने की तैयारी है।

शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गाइडलाइन को मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजा गया है। मुख्यमंत्री की सहमति मिलते ही इसे जारी किया जाएगा।