जेम पोर्टल से होगी स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विशेष बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अब जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सरकारी जेम पोर्टल से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन किया जाएगा। जिसके बाद यह एजेंसी परिषदीय विद्यालयों के लिए स्पेशल एजुकेटर का चयन करेगी। इस सम्बंध में राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के बीएसए को आदेश जारी कर दिया। आदेश में चयन प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी करनी होगी। वर्ष 2021-22 में समेकित शिक्षा के तहत होने वाली ये नियुक्तियां 31 मई 2022 तक अनुमन्य होंगी। राज्य परियोजना निदेशक ने निर्धारित तिथि तक नियुक्त प्रक्रिया पूर्ण कर पांच नवम्बर तक अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ के सात ब्लॉक में 21 स्पेशल एजुकेटर वर्तमान समय में कार्यरत हैं। वहीं प्रदेश के सभी जिलों से 418 स्पेशल एजुकेटर का चयन किया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों में तकरीबन दो लाख विशेष बच्चे पढ़ते हैं। जो मूक-बधिर व अन्य किसी समस्या से ग्रस्त हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल एजुकेटर तैनात किए जाते हैं। अभी तक संविदा कर्मियों के रूप में स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति होती थी लेकिन इस साल से स्पेशल एजुकेटर के चयन की जिम्मेदारी किसी सेवा प्रदाता एजेंसी को दी जाएगी।
तीन साल से नहीं बढ़ा मानदेय
स्पेशल एजुकेटर के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों का मानदेय पिछले तीन साल से नहीं बढ़ा है। इन शिक्षकों को कहना है कि मानदेय में इजाफा सरकार को करना चाहिए। वर्तमान समय में स्पेशल एजुकेटर के रूप में काम करने वाले शिक्षकों को 15,950 रुपए मानदेय के रूप में मिलते हैं।
स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अभी तक संविदा कर्मी के रूप में होती थी। अब जेम पोर्टल के माध्यम से एजेंसी का चयन कर स्पेशल एजुकेटर तैनात किए जाएंगे। समय सीमा के अन्दर चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी:विजय प्रताप सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी