शिक्षक प्रशिक्षण (उत्तर प्रदेश) प्राथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ
दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Course 1&2 Launch:
Start Date : 08 Aug 2022
End Date: 13 Aug 2022
समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में प्रथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया जा रहा है। हर सप्ताह 3 कोर्स भेजे जाएंगे, 2 Academic topic पर और 1 स्कूल leadership पर।
सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से *प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3* तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें ।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है:
Course 1:
निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 1 (उत्तर प्रदेश)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31359692287848448013172
Course 2:
निपुण भारत मिशन: कक्षा शिक्षण में अनुप्रयोग- भाग 2 (उत्तर प्रदेश)
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31359692554675814413100
Leadership Link :
https://bit.ly/leadershipcourse-1
नोट:
1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर update कर लें ।( https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक पर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )
3. Course 1 एवं 2 का डैशबोर्ड जल्द ही Live किया जाएगा।
Enjoy these courses and improve ur skill set…Best wishes…