69000 शिक्षक भर्ती: फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी पाएं 9 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

69 सहायक अध्यापक भर्ती: फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी पाएं 9 शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने वाले कन्नौज के नौ शिक्षक गुरुवार को बर्खास्त कर दिए गए हैं। इनमें सात फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं। इसके अलावा अभी 13 और शिक्षक रडार पर हैं।इन सभी को नोटिस भेजे गए हैं, लेकिन किसी का जवाब नहीं आया है। बाकी पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटकी है।

प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत तीन चरणों में कन्नौज में 1,450 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। शैक्षिक अभिलेखों का ऑन-लाइन सत्यापन कराया गया तो 22 सहायक शिक्षकों के अभिलेख फर्जी मिले। इसके बाद बीएसए संगीता सिंह ने सभी को तीन-तीन नोटिस भेजकर जवाब मांगा, लेकिन कोई भी जवाब देने के लिए हाजिर नहीं हुआ। जवाब न मिलने पर बर्खास्तगी का अंतिम नोटिस भेजा गया, इस पर जवाब न आने पर नौ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। सभी को वेतन रिकवरी के नोटिस के साथ बर्खास्तगी का पत्र भेजा गया है। साथ ही सभी के खिलाफ सम्बंधित थानों एफ़आईआर के भी निर्देश दिए गए हैं।


इनकी हुई बर्खास्तगी

फिरोजाबाद के शंभूनगर की प्रियंका यादव, शिकोहाबाद के बृजेश कुमार, नीरज यादव, दिग्विजय सिंह, राहुल यादव, नीलम यादव, दिव्या निवासी हैं। इटावा के सत्यम त्रिपाठी और कानपुर देहात के विनोद कुमार को बर्खास्त किया गया है।

फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे छह शिक्षक बर्खास्त, देखें उनके नाम व विद्यालय

सिद्धार्थनगर में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे तीन ब्लॉक के छह शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बीएसए राजेंद्र सिंह ने जिले से जाते- जाते यह कार्रवाई की। ये सभी शिक्षक दूसरे के पैन कार्ड नंबर पर नौकरी कर रहे थे। एक ने बीएड का अंकपत्र भी फर्जी लगाया है। असली शिक्षकों के आईटीआर दाखिल करने के दौरान मामला सामने आया। शिकायत पर जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। बीएसए ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का बीईओ को आदेश दिया है।

गाजीपुर के शिक्षक ने की थी शिकायतः इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के दौरान गाजीपुर जिले के बगेंद गांव निवासी विध्याचल राम का पैनकार्ड सिद्धार्थनगर में इस्तेमाल होने की जानकारी मिली तो उन्होंने शिकायत की। जांच हुई तो पता चला कि सिद्धार्थनगर के सबुई में तैनात फर्जी शिक्षक विंध्याचल राम उनका पैन कार्ड इस्तेमाल कर रहा है। इसी तरह जांच में अन्य फर्जी शिक्षक सामने आए।


ये शिक्षक हुए बर्खास्त

बढ़नी ब्लॉक के पूर्व मावि चंदवा में तैनात सहायक अध्यापक जय प्रकाश, प्रावि नजरगढ़वा के सहायक अध्यापक मोहनलाल, कन्या पूर्व मावि ढेकहरी खुर्द के सहायक अध्यापक मनीष कुमार सिंह, पूर्व मावि खुरहुरिया के सहायक अध्यापक बृजेश कुमार सिंह, जोगिया ब्लॉक के प्रावि सबुई के प्रधानाध्यापक विन्ध्याचल राम और मिटवल ब्लॉक के प्रावि अहिरौली तिवारी पर तैनात सहायक अध्यापक देवकीनंदन ।