मानव सम्पदा पर लॉगिन करने से आपकी आई0डी0 पासवर्ड गलत बता रहा है तो करे ये काम
मानव सम्पदा पर लॉगिन करने से आपकी आई0डी0 पासवर्ड गलत बता रहा है। जिसके लिए अपनी आई0डी0 एवं पासवर् के नीचे फॉरगेट आप्शन पर क्लिक कर लें।
फिर अपना कोड डालकर वाया मोबाइल नम्बर वाले आप्शन कर क्लिक करें आपको नया टेंपररी पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के थ्रू मिल जाएगा।
इसके बाद फिर जब टेम्पररी पासवर्ड से लॉगिन करेगें तो पुन: आपसे नया पासवर्ड बनाने को कहेगा जिसमें करेंट पासवर्ड में टेम्पररी पासवर्ड पड़ेगा उसके बाद नीचे दो बार नया पासवर्ड डालना है और फिर सेव कर देना आपका पासवर्ड फिर से अपडेट हो जाएगा।
पासवर्ड बनाने के लिए आप अपना पुराना पासवर्ड जो अभी तक लागिन करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे वही डाल सकते हैं या उसमें अन्य पासवर्ड बनाना चाहते हैं तो पहला अक्षर कैप्टल लेटर में फिर स्माल लेटर में फिर सिम्बल और गिनती के अक्षरों से मिलाकर पासवर्ड बना सकते हैं।
ध्यान रहे पासवर्ड 8 अंको से कम का न हो जिसमें अंग्रेजी के बड़े एवं छोटे लेटर सिम्बल एवं गणित के अंक भी शामिल हो।