Weather Alert: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में 21-23 जनवरी तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
भारत के उत्तर में ठंड का प्रकोप जारी है, पहाड़ी क्षेत्र में कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है। जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार (19 जनवरी) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणीयां की थी, अगले 48 घंटों के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावनाएं है।इस क्षेत्र में बहुत अधिक कोहरा दिखाई देगा। अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह के घंटों में घना कोहरा रहने की संभावनाएं है।
अगले कुछ दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है और इसके बाद 22-23 जनवरी के दौरान इस क्षेत्र में व्यापक रूप से व्यापक वर्षा / बर्फबारी होने की संभावना है। , और उसके बाद कमी, आईएमडी का कहना है।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में कल (21 जनवरी) अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। आईएमडी भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 22-23 जनवरी को इस क्षेत्र में भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश में 21-23 जनवरी के दौरान छिटपुट बारिश होने की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है, मौसम विभाग ने भविष्यवाणीयां की है।
Tag: मौसम विभाग
Weather Update: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना,इस बार फरवरी तक रहेंगी ठंड
Weather Update: उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना,इस बार फरवरी तक रहेंगी ठंड
पहाड़ों पर हिमपात के साथ मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। बीते दो दिन से धूप न निकलने से कंपकंपी बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत समूचे उत्तर भारत में जनवरी की ठंड अपना रंग दिखा रही है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते देश के उत्तर और मध्य भागों में शीतलहर की स्थितियां बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और ठंड बढ़ेगी। दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीदें है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी।
18 और 19 को दिल्ली में फिर होगी बारिश
शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। तापमान महज 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। अगले चार दिनों में राजधानी में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 16, 18 और 20 जनवरी को एक के बाद एक तीन नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इनके असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, जबकि 19 और 20 के आसपास दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं इसके बाद अगले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में ठंड में कमी आने के आसार हैं।
फरवरी तक दिखेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार न्यून्तम और अधिकत्म तापमान में कमी के चलते दिल्ली और इससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के एनसीआर के शहरों में ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ठंड का दौर सप्ताहांत तक जारी रहेगा। हालांकि अगले हफ्ते इसमें कमी आने के आसार हैं। इसके पीछे सक्रिय हो रहे तीन नए पश्चिमी विक्षोभ हैं। वैसे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग अक्तूबर में ही कह चुका है कि इस बार ठंड फरवरी महीने तक रहेगी। खासकर दिल्ली और एनसीआर में इस बार जनवरी के अंत तक कोहरा भी लोगों को परेशान कर सकता है।
कई राज्यों में होगी फ़िर बारिश
स्काईमेट वेदर मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं है।
मौसम अलर्ट: यूपी मे अगले 48 घंटे भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 30 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
मौसम अलर्ट: यूपी मे अगले 48 घंटे भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 30 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान जवाद का असर प्रदेश में भी दिखा। लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग सभी पूर्वी व पश्चिमी जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली और बारिश हुई है।
सोमवार को भी यूपी के लखनऊ समेत तीस जिलों में बारिश का अलर्ट विभाग द्वारा जारी किया गया है।
सुबह से ही लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश शुरु हो गई है। वहीं रविवार को बहराइच में आकाशीय बिजली से दो की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते सहारनपुर में सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मेला दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यूपी में इन जिले में भारी बारिश का अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, एटा, कासगंज, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या लखनऊ और ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के करीब 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हो रही है।
आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, बारिश के इस सिलसिले में सोमवार व मंगलवार तक बने रहने के आसार है। उन्होंने बताया कि, लगभग 48 घंटे तक राजधानी व प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होने के आसार बने रहेंगे। तेज हवाओं व बारिश से प्रदेश का मौसम बदल गया है। ठंड बढ़ने लगी है। मुजफ्फरनगर में दिन का पारा 25.7 डिग्री सेल्सिलयस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 5.2 डिग्री नीचे था।