NMMSE : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की उत्तरमाला जारी, देखें।… और अधिक जानने के लिए क्लिक करें!
छात्रवृत्ति परीक्षा की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर, 21 नवम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
प्रयागराज : राष्ट्रीय परीक्षा -2023 से संबंधित प्रश्नपुस्तिका आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की उत्तरमाला वेबसाइट http://entdata.co.in पर प्रदर्शित है।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक उत्तरमाला पर अभ्यर्थी कोई आपत्ति संज्ञान में लाना चाहते हैं तो 21 नवंबर को शाम छह बजे तक वेबसाइट पर आनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल [email protected] पर भी आपत्ति की जा सकती है। आपत्ति के संबंध में साक्ष्य को अनिवार्य रूप से वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। साक्ष्य अपलोड न किए जाने पर आपत्ति निरस्त मान ली जाएगी।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2023-24 फॉर्म कैसे भरें
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2023-24 फॉर्म कैसे भरें
नोट :
एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन किया जा सकता है
1. सबसे पहले प्रथम चरण से रजिस्ट्रेशन करें।
2. द्वितीय चरण से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल के विद्यालय प्रमाण पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालें फिर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका से हस्ताक्षर कराएं।
3. तृतीय चरण के (A) भाग से हस्ताक्षर कराए हुए प्रमाण पत्र को अपलोड करें। तृतीय चरण के (B) भाग से अभ्यर्थी अपने अभिभावक का आय प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे। तृतीय चरण के (C) भाग से अपना पासपोर्ट साइज की साफ फोटो को ही अपलोड करें। तृतीय चरण के (D) भाग से अपने हस्ताक्षर को अपलोड करें।
4. चतुर्थ चरण में आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करें।
5.पंचम चरण के द्वारा अपना फाइनल प्रिंट निकालें और उसे अपने पास सुरक्षति रखें। Note-विस्तृत जानकारी वेबसाइट- www.entdata.co.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2023-24
आवश्यक निर्देश
नोट :
1. इस परीक्षा में वे ही छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2021-22 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
2. वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रहें हो वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023–24 में आवेदन कर सकते हैं।
3. अभिभावक की कुल वार्षिक आय ₹350000.00 (रू तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो।
4. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जनपद के निर्धारित केंद्रों पर होगा।
5. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर 2022।
6. परीक्षा की तिथि 6 नवम्बर 2022 को निर्धारित है।
7. अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण सम्बन्धी तहसीलदार/सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर निर्गत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न होने की दशा में उन्हें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की भांति माना जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को स्वयं का आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।