राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा:- एडमिट कार्ड हुए जारी यहां से डायरेक्ट लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
🚩
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा:- एडमिट कार्ड हुए जारी यहां से डायरेक्ट लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
🚩
ऑनलाइन आवेदन के चरण :-
1)➡️ entdata.co.in साईट पर जाएं
2)➡️ राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023- 24 के apply पर क्लिक करें
3)➡️ स्टेप-1 में रजिस्ट्रेशन पर जाकर छात्र/छात्रा से सम्बंधित जानकारी भरें और सबमिट करें जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा उसे नोट कर लें।
4)➡️स्टेप 2 पर जाकर डाउनलोड स्कूल सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर स्कूल सर्टिफिकेट डाउनलोड एवं प्रिंट करें । इस प्रमाण पत्र में आपको कक्षा -7 का प्रतिशत, दिनांक, प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर मुहर व मोबाइल नम्बर एवं अभ्यर्थी के हस्ताक्षर कराना है।
5)➡️चरण 3 में आपको स्कूल सर्टिफिकेट की फोटो (90 kb- 150kb ), आय प्रमाणपत्र (90kb- 150kb ), बच्चे का फोटो( 10 kb – 30 kb), बच्चे के हस्ताक्षर का फोटो ( 10 kb- 25 kb ) अपलोड करना है। (प्रत्येक प्रपत्र अपलोड करते समय हर बार बच्चे का रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करना होता है )
6)➡️ स्टेप 4 में आपको बच्चे के जाति प्रमाणपत्र का फोटो (90kb- 150kb ) अपलोड करना है।
7) स्टेप 5 में सभी आवश्यक प्रपत्र अपलोड होने के पश्चात् आप फाइनल प्रिंटआउट पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन संख्या भरें और फाइनल प्रिंटआउट प्राप्त करें।
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp