बरेली : पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे बेसिक के छात्र, 08 नवम्बर को ग्रेडेड लर्निंग आउटकम्स के आधार पर होगी परीक्षा

बरेली : पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे बेसिक के छात्र, 08 नवम्बर को ग्रेडेड लर्निंग आउटकम्स के आधार पर होगी परीक्षा।

बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र पहली बार ओएमआर शीट से परीक्षा देंगे। ग्रेडड लर्निंग आउटकम्स के आधार पर छात्रों का उपलब्धि स्तर नापने के लिए आठ नंवबर को यह परीक्षा होगी। परीक्षा को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर कराया जाएगा।

परीक्षा में बरेली के लगभग तीन लाख छात्र शामिल होंगे। इसके लिए प्रश्न पत्र निदेशालय ने भेजे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं का लर्निंग आउटकम्स के आधार पर मूल्यांकन होने जा रहा है। आठ नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े 12 बजे तक यह परीक्षा होनी है। इसके लिए प्रश्न पत्र बेसिक शिक्षा निदेशालय ने तैयार किया है।

परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होनी है। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा। इसकाउत्तर ए, बी, सी और डी विकल्पों में होगा। छात्र को सही उत्तर वाले विकल्प को ओएमआर शीट में बने ए, बी, सी और डी गोले को काले या नीले पेन से भरना होगा। परीक्षा को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर कराया जाएगा।

परीक्षा के दिन पर्यवेक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के सामने प्रश्न पत्र के बंद लिफाफे को खोलेंगे। परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट दोनों ही छात्र को जमा करनी होगी।