69000 Shikshak Bharti: 69000 शिक्षक भर्ती : विद्यालय आवंटन के लिए सत्यापन आज

सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में रिक्त पदों पर तृतीय चरण में चयनित 6696 अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के सम्बंध में।

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में हुई 69 शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए ऑनलाइन डॉटा वेरीफिकेशन मंगलवार को होगा। किसी भी समस्या के निराकरण के लिए परिषद कार्यालय के उपसचिव बेसिक शिक्षा परिषद राजेंद्र सिंह व संबंधित पटल के सहायक विक्रम सिंह से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 29 अक्तूबर को यह प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्रवाई रोक दी गई थी। बाद में उस दिन अंतरजनपदीय तबादले पर आए उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया था।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 6696 चयनित अभ्यर्थियों को 23 जुलाई को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

69000 सहायक अध्यापक भर्ती के 6696 चयनित अभ्यर्थियों को 23 जुलाई को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में से रिक्त रहे 6696 पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले कार्यक्रम में कुछ अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में अनुसूचित जनजाति के योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 1133 पद रिक्त रहे। इनके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में भी विभिन्न कारणों से पद रिक्त रहे हैं। सरकार ने रिक्त रहे 6696 रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को वरीयता से नियुक्ति देने का निर्णय किया था।


28-29 जून को सभी जिलों में प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी आयोजित की गई थी। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

69000 शिक्षक भर्ती:- परिषदीय विद्यालयों में कुल 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष में शेष अभ्यर्थियों के लिए चयन नियुक्ति के उपरांत विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में आदेश

69000 शिक्षक भर्ती:- परिषदीय विद्यालयों में कुल 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष में शेष अभ्यर्थियों के लिए चयन नियुक्ति के उपरांत विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया के संबंध में आदेश