सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा : गलत जानकारी भरने से कई अभ्यर्थी बाहर

जन्म तारीख व प्रशिक्षण पाठ्यक्रम गलत भरने से अभ्यर्थी बाहर, लिखित परीक्षा का आवेदन निरस्त होने पर सैकड़ों शिक्षामित्र परेशान, अब परीक्षा में शामिल करने की मांग, शासन करेगा अंतिम निर्णय, देखें पूरा मामला

शिक्षामित्र बोले – हम पास होंगे सरकार ने नहीं की आपत्ती, हाईकोर्ट ने कहा ऐसी स्थिति में अंतरिम राहत के हकदार हैं अपील कर्ता अभ्यर्थी, देखें मामला एक नजर में

69000 शिक्षक भर्ती : परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती से भरने का विचार कर रही प्रदेश सरकार

69000 शिक्षक भर्ती : 110 लोगों को याची लाभ देते हुए 69000 अध्यापक भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने का आदेश पारित, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद डबल बेंच का बड़ा फैसला

69000 शिक्षक भर्ती के 16344 आवेदन हुए निरस्त

 

69000 शिक्षक भर्ती के 16344 आवेदन हुए निरस्त, कल जारी होंगे परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 6 जनवरी को है परीक्षा है तैयारी तेज कर दे

69000 शिक्षक भर्ती के लिए छह जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के प्रवेशपत्र सोमवार से

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षकों की भर्ती के लिए छह जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के प्रवेशपत्र अभ्यर्थी सोमवार से ही डाउनलोड कर सकेंगे।


उपमुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा बोले, बीएड टेट 2011 की समस्या का समाधान शीघ्र, कमेटी रिपोर्ट का खुलासा किये जाने से साफ इंकार, सम्पूर्ण बीएड टेट को नौकरी मिले इस पर विचार कर रही सरकार

लखनऊ। नया साल बीएड टेट 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थिर्यो के लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा। उपमुख्यमंत्री से गुरुवार को एसोसिएशन पदाधिकारियों की हुई मुलाकात में इसके संकेत मिले। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार वार्ता सकारात्मक रही। सरकार का प्रयास सम्पूर्ण बीएड टेट को लाभ मिले इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। अधिकारियो को इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश भी दिए गए है ताकि नए साल में सरकार के मास्टर स्ट्रोक का ऐलान हो सके।

तीन राज्यों में मिली हार व आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए डिप्टी सीएम कोई भी रिस्क लेते दिखाई नही दिए।साफ तौर पर कहा68500 भर्ती में बीएड को मौका नही मिला।69 हजार भर्ती में भी कट आफ जारी न होने से बीएड टेट 2011 उत्तीर्ण को विशेष लाभ मिलने वाला नही है। सरकार इससे भलीभांति वाकिफ है। अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिले इस दिशा में कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

उप मुख्य मंत्री ने कमेटी रिपोर्ट का खुलासा किये जाने से साफ इंकार किया। प्रतिनिधि मंडल ने जानना चाहा कि क्या सरकार अंतरिम आदेश का पालन करने जा रही है तो कुछ भी नही बोले। साफ किया कि सरकार सभी के लिए काम कर रही है।

डिप्टी सीएम से आज की मुलाकात काफी सकारात्मक रही।आने वाले दिनो में बीएड टेट के लिए राहत की खबर है। संघर्ष आखिरी दम तक जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में डिप्टी सीएम डा० दिनेश शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रूखसाना खान, सचिव विजय प्रकाश, संरक्षक राजीव अवस्थी, महिला मोर्चा की रेनू प्रजापति,प्रज्ञा मिश्रा,नीलम,निधि अवस्थी,दीपा आर्या, रीना, जितेन्द्र कटियार, भूपेन्द्र, ज्ञानेन्द्र, अरविन्द सिंह, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।