केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आज से आवेदन

नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला इस बार संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये होगा, जिसके लिए बुधवार से छात्र आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी छह मई तक आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा एमसीक्यू ( मल्टीपल च्वाइस क्यूशचन) के साथ-साथ कम्प्यूटर बेस्ड होगी, जो 13 भाषाओं में आयोजित होगी।




परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित की गई है। सीयूईटी के आयोजन का जिम्मा शिक्षा मंत्रलय ने एनटीए (नेशनल टे¨स्टग एजेंसी) को दिया गया है। परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से दो स्लाट तैयार किए गए है। इनमें से एक 195 मिनट का और दूसरा 225 मिनट का होगा।

फतेहपुर : नए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 से होंगे शुरू

फतेहपुर। केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया का सर्कुलर जारी हो गया है। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। सर्कुलर में 20 जुलाई से सात अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का समय निर्धारित है।

जिले में केंद्रीय विद्यालय पहला सत्र शुरू करने जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज नए भवन में चालू होने वाले केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से सात अगस्त तक आवेदन का समय तय हुआ है। इसके बाद चयनित बच्चों की पहली सूची 11 अगस्त, दूसरी सूची 24 अगस्त और तीसरी सूची 26 अगस्त को जारी होगी। सेवा श्रेणी के चयनित बच्चों का प्रवेश 27 से 29 अगस्त के बीच लिया जाएगा। इसके बाद शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत चयनित बच्चों का प्रवेश 31 अगस्त से पांच सितंबर के मध्य होगा। अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 20 से 25 जुलाई के मध्य किए जाएंगे। चयनित बच्चों की सूची 29 जुलाई की शाम पांच बजे जारी होगी। 

30 जुलाई से सात अगस्त तक इन बच्चों के प्रवेश लिए जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय शहर सीमा में आने वाले मधुपुरी में स्वीकृत है। यहां पर विद्यालय की साढ़े 13 बीघे जमीन है। इसी में विद्यालय भवन दो साल में बनकर तैयार होगा। इस दौरान विद्यालय राजकीय इंटर कालेज में संचालित होगा। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आमोद झा ने बताया कि जिले में विद्यालय चलाने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। संगठन से प्रवेश की अनुमति मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए संगठन जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा।