लखनऊ : एडेड माध्यमिक स्कूलों के 20 फीसद शिक्षकों का ही आनलाइन तबादला किया जाएगा। अधियाचित यानी जिन पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी हो चुका है, उनके सापेक्ष तबादले नहीं होंगे। यदि किसी वजह से तबादले का आदेश भी हो जाता है तो उसे निरस्त माना जाएगा। शासन ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है,
तबादला सूची अब जल्द जारी होगी। प्रदेश के अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों का पहली बार आनलाइन स्थानांतरण होना है। इसके लिए गुणांक तय करके शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लिए गए हैं। शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने तीन अगस्त को शासन को प्रस्ताव भेजा था कि तबादले की सीमा तय कर दी जाए, ताकि एक ही स्कूल से कई शिक्षक हटने से पठन-पाठन प्रभावित न हो।