यूपी : कोरोना संक्रमण के चलते 16 जनवरी तक 10वीं तक के सभी विद्यालय बंद, 11 व 12वीं में चलेगी ऑनलाइन क्लास, सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा आदेश, टीकाकरण रहेगा जारी, देखें आदेश

कोरोना संक्रमण के चलते 16 जनवरी तक 10वीं तक के सभी विद्यालय बंद, 11 व 12वीं में चलेगी ऑनलाइन क्लास, सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा आदेश, टीकाकरण रहेगा जारी, देखें आदेश

दसवीं तक स्कूल 16 जनवरी तक पूर्णतः बंद, 11 और 12वीं चलेंगे ऑनलाइन


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कक्षा 10 तक के स्कूल अब 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं कक्षा 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि 11-12वीं के विद्यार्थियों को केवल टीकाकरण के लिए स्कूल बुलाया जाए। टीकाकरण के अगले दिन इन विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाए और शेष अवधि में 11-12 की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएं। बुधवार को कुछ जिलों में यह भ्रम फैल गया कि स्कूलों में छुट्टियां तभी की जाएंगी जब जिलों में कोरोना संक्रमण के 1000 से ज्यादा केस होंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। महज पांच दिनों में साढ़े चार हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिल चुके हैं।