UPTET Answer Key:- अनंतिम उत्तरमाला हुई जारी यहां से करें डाउनलोड

UPTET Answer Key:- अनंतिम उत्तरमाला हुई जारी यहां से करें डाउनलोड

जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 Answer Key हुई जारी यहां से चेक करें अपना आंसर

जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 Answer Key हुई जारी यहां से चेक करें अपना आंसर

CLICK HERE

OFFICIAL CTET 2020-2021 PRIMARY UPPER PRIMARY LEVEL ANSWER KEY RELEASED FOR DOWNLOAD PLEASE CLICK HERE

CTET परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी, देखें एवं आपत्ति करने सम्बन्धी विज्ञप्ति देखें

CTET PRIMARY LEVEL ANSWER KEY DOWNLOAD CLICK HERE

UPPER PRIMARY CTET ANSWER KEY DOWNLOAD PLEASE CLICK HERE

69000 शिक्षक भर्ती उत्तरकुंजी प्रकरण पर अंतरिम राहत देते हुए माननीय न्यायालय ने किया ऑर्डर रिजर्व 3 जून को ऑर्डर सुनाया जाएगा, 69000 shikshak Bharti answer key lucknow highcourt case update

👉 अधिवक्ता रेडी हैं। फ्रेश केसेस सुने जा रहे हैं। केस जल्द ही टेक up होगा।
👉सरकार की ओर से AG उपस्थित।
👉सभी अधिवक्ताओं को भी कोर्ट लिंक प्राप्त हो गया है। सब वर्चुअल कोर्ट से जुड़ चुके हैं। केस की बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
👉FML रेडी है। तब भी न जाने क्यों लिंक लाइव नहीं किया जा रहा है।
👉2 बजे जारी करने के आसार है। पर इतनी देर करने की आवश्यकता नहीं थी। चाहते तो दे सकते थे। लिस्ट रेडी है। लगता है आंसर की में “कुछ बड़ा होने वाला है” ऐसा BEC भी सोचे बैठी है।
👉69,000 शिक्षक भर्ती:-लखनऊ में महाधिवक्ता राघवेन्द्र जी रखेंगे सरकार के तरफ़ से अपना पक्ष।
केस कुछ ही क्षण में होगा शुरू।&शेष जानकारी बाद में
👉सभी अधिवक्ताओं को भी कोर्ट लिंक प्राप्त हो गया है। सब वर्चुअल कोर्ट से जुड़ चुके हैं। केस की बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
👉महाधिवक्ता सहित सारे एडवोकेट्स तैयार अब से कुछ देर में ही उत्तरकुंजी प्रकरण पर प्रारम्भ होगी सुनवाई…
👉सुनवाई हुई शुरू
👉उत्तरकुंजी प्रकरण सुनवाई शुरू
👉 सभी अधिकारियों की केस पर पैनी नज़र बनी हुई है,फ़ैसले पर ही निर्भर करेगा सब कुछ।
👉नाथ सम्प्रदाय पर फिर छिड़ी बहस
👉जज साहब ने कसा व्यंग, किताबों को ही पढ़ ले पहले विभाग
👉मिश्रा सारे पॉन्ट्स लिख रहे है.
👉अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए.
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:
👉भयंकर कटाक्ष- क्या नौनिहालो को गलत पढ़ा रहा है विभाग, नाथ सम्प्रदाय
👉अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए
👉डॉक्टर साहब ने बताया की हमें एक्सपर्ट रिपोर्ट नहीं दी गई है।
👉महाधिवक्ता जज को संतुष्ट करने की कोशिश करते हुए।
👉हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार
👉विभाग की गलती का खामियाजा अभ्यर्थी क्यों भुगते- जज साहब
👉नाथसंप्रदाय और परिभाषा पर एक भी तार्किक साक्ष्य नही दे पाए एजी।कोर्ट ने कहाँ आपका विभाग शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है।
👉कॉमन नम्बर क्यों न दिये जाय स्पष्ट करिये- जज साहब
👉नाथ पंथ
प्रति व्यक्ति आय
परिभाषा
संविधान सभा
👉इन 4 प्रश्नों पर कॉमन नंबर मिलने की प्रबल संभावना.
👉जोरदार घमासान जारी।
👉2 नंबर बढ़ने की प्रबल संभावना हो गए है।
👉विभागीय अधिकारियों से ज्यादा तो छात्र योग्य दिख रहे- जज साहब
👉बहस केवल परिभाषा नाथ पन्थ पर हो रही है.
👉मामला गंभीर। अब दो प्रश्नों पर बहस फोकस्ड।
👉डॉक्टर साहब बता रहे हैं जो साक्ष्य हैं वो scert के हैं और प्रामाणिक हैं ।।
👉मामला गंभीर। जांच के लिए नई एक्सपर्ट कमेटी गठित कर सकती है कोर्ट।
👉यदि AG राघवेंद्र सिंह यहां से इंटेरिम रिलीफ के बिना डेट निकलवा ले जाएं तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मामला बेहद गम्भीर।
👉ये साक्ष्य scert की साईट पर मौजूद हैं आप देख सकते हैं – भदौरिया जी जज साहब से
👉सविंधान सभा पर बहस शूरू
👉आपको दोनों विकल्प नहीं रखने थे संविधान सभा में- जज साहब
👉अस्थाई/स्थाई उल्लिखित करना था- जज साहब
👉AG कोर्ट को अवगत कराते हुए कि इसी मामले पर Allahabad में अगली डेट दे दी गयी है ।
👉सभी अधिवक्ताओं ने जांच होने तक भर्ती पर स्टे की जोरदार मॉग की, सरकार भर्ती तेजी से कर रही है। सभी पद भरने के बाद पीडित अभ्यर्थियों को न्याय कैसे मिलेगा। जज साहब सहमत
👉अगर आप अगली तारीख पर बहस करना चाहते हैं तो तब तक हम प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश पारित करेंगे- जज साहब
👉कुछ देर इंतजार करें।
👉अभी सुनवाई चल रही है ।
👉Scert के साक्ष्य स्वयं जज साहब दिखा रहे महाधिवक्त को
👉प्रमाणिक किताबों को अनदेखा नहीं कर सकता- जज साहब
👉प्रमाणिक किताबें गोरखनाथ बोल रही है- जज साहब
👉अदालत के गलत निर्णय की जिम्मेदारी जज की व किताबों के गलत सारांश की जिम्मेदारी विभाग की – जज साहब
👉अफवाहों से दूर रहें।
👉अंतिम चरण की बहस जारी है।
👉LP मिश्रा जी बहस कर रहे।
👉आउट ऑफ सिलेबस के बारे में आप क्या ख्याल है महाधिवक्ता- जज साहब
👉विभाग किताबें बदले, हम नम्बर देंगे- जज साहब
👉आउट ऑफ सिलेबस के बारे में आप क्या ख्याल है महाधिवक्ता- जज साहब
👉पूरे प्रश्न ही गोलमाल है कोई ऑउट ऑफ सिलेबस कोई आधा अधूरा- जज साहब
👉मित्रों, कोई डेट नही मिली है लंच के बाद पुन: बहस होगी। कुछ अपने बीच के ही लोग सोसल मीडिया पर घर बैठे अपबाह फैलाने का काम कर रहे है। हम जीत की तरफ अग्रसर है। धन्यवाद।।
👉लंच के बाद भी जारी रहेगी सुनवाई। आज ही आ सकता है फैसला।
👉69000 शिक्षक भर्ती, उत्तरमाला मामले में लंच बाद फिर जारी रहेगी सुनवाई।
👉सुनवाई शुरू हो चुकी है।
👉सभी साथी ऑनलाइन आ जाये ।।कॉमेंट्री शुरू करते है।
👉मीलॉर्ड 4 अंक कॉमन करिये- सुदीप सर
👉हम हरगिज़ नहीं हटेंगे न्याय मिलने तक सुदीप सर
👉विपक्ष के वकील 4 अंक कॉमन की मांग कर रहे
👉जज साहब केवल 2 अंक बढ़ाने की बात कह रहे
👉सुदीप सर 4 पर अड़े हुये
👉हम न्यायालय से अभ्यर्थियों के लिये न्याय मांग रहे, जब तक न्याय नही मिलेगा हम नहीं हटेंगे।
👉 सुदीप सर की जोरदार बहस
👉सुदीप सर पर कोर्ट सख्त
👉मीलॉर्ड आउट ऑफ सिलेबस भी देखिये- सुदीप सर
👉सुदीप सर की बातों से कोर्ट असन्तुष्ट
👉लंच के बाद जज साहब का रुख बदल गया है
👉सभी वकील एक सुर में 4 अंक कॉमन देने की माँग पर अड़ गए हैं।
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:
पूरे प्रश्न दे दे क्या कॉमन – जज साहब
👉2 नम्बर बढ़ सकते है
👉कोर्ट के अधीन कमेटी गठित कर दूँ 4 प्रश्नों के लिए- जज साहब
👉सुदीप पर एक बार पुनः जज साहब सख्त
👉समिति को ट्रांसफर कर के आगे की डेट दी जाएगी
👉मीलॉर्ड आप आउट ऑफ सिलेबस पर क्यों ध्यान नहीं दे रहे , न्याय ले कर रहेंगे- सुदीप सा
👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला.
👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला
👉स्टे की संभावना कम
👉lp स्टार्ट
👉अभी डेट नही मिली अफवाहों पर ध्यान न दे
👉महाधिवक्ता बहस कर रहे।

👉मिश्रा जी कह रहे हैं कि आज मेरिट लिस्ट आ रही है तो unhe अंतरिम राहत (Stay) दिया जाए
👉AG साहब की महत्वपूर्ण बहस शुरू
👉AG सर बोलने की परमिशन मांग रहे हैं। डॉक्टर साहब लगातार IR की मांग कर रहे हैं बोल रहे हैं क्वेश्चन्स इंकॉररेक्ट तो हमारा कसूर क्या?
👉एजी साहब मोर्चा संभाले हुए पूरी कस लगा रहे।
👉एजी साहब कह रहे हैं कि सॉलिसिटर जनरल सीनियर एडवोकेट तुषार मेहता सर बहस करेंगे, समय दिया जाए।
👉अंतिम चरण में बहस अग्रसर

👉जज साहब ने कहा अपनी बात जल्द रखे AG महोदय

#69000

इंटरेरिम रिलीफ पर ऑर्डर रिजर्व

🙏

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा:- सहायक शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी पर उठा विवाद, आप खुद ही जांचें विवाद की सच्चाई को

सहायक शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी पर उठा विवाद
लखनऊ। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि प्रश्न संख्या 30, 31 और 33 के उत्तर सही होने के बावजूद उन्हें डिलीट किया गया है।

अभ्यर्थियों ने सरकार से एक बार फिर विचार कर संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की मांग की है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा 9 मई को सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा- 2019 की जारी संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी में बुकलेट सीरीज बी के हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न संख्या 30, 31 और 33 को निरस्त करते हुए जारी किया गया है।
◆ अभ्यर्थियों का आरोप, डिलीट किए गए तीनों प्रश्नों पर नहीं था कोई विवाद,
◆ तीनों के उत्तर सही थे, फिर से कुंजी जारी करने की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि तीनों प्रश्न व उनके विकल्प में कोई त्रुटि नहीं है व इनका बिल्कुल सही उत्तर भी विकल्प में मौजूद है। प्राधिकारी द्वारा प्रथम बार घोषित उत्तर कुंजी में इन्हीं विकल्प को सही भी घोषित किया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि तीनों सही प्रश्नों को डीलीट करके प्राधिकारी ने अनावश्यक विवाद को जन्म दिया है।
■ यह है प्रश्न जिन्हें डिलीट किया गया है प्रश्न संख्या 30 में सरस्वती पत्रिका के संपादक कौन थे?
● इसका उत्तर विकल्प (2)- महावीर प्रसाद द्विवेदी बिल्कुल सही है।
■ प्रश्न संख्या 31 में चिदंबरा पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
● इसका उत्तर विकल्प (2)- सुमित्रानंदन पंत को सही है।
■ प्रश्न संख्या 33- महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी?
● इसका सही उत्तर विकल्प (1)-बीजवपन काल सही है।
अभ्यर्थियों के हितों अनदेखी की है। उनका कहना है कि उत्तर कुंजी बिल्कुल अप्रत्याशित है। जिन प्रश्नों में विवाद था व आपत्ति दर्ज कराई गई थी, उनका निराकरण नहीं किया गया। उनका कहना है कि यदि बेसिक शिक्षा विभाग ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो उन्हें उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।
—– ——- ——- ——- ——– ——— —-शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नों पर विवाद, उत्तरमाला से असंतुष्ट अभ्यर्थी याचिका की तैयारी
असंतोष
■ परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी की है संशोधित उत्तरमाला
■ कुछ अभ्यर्थी उत्तरमाला से असंतष्ट याचिका की तैयारी
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्नों को लेकर विवाद की स्थिति बनी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को आपत्तियों का निस्तारण करते हुए संशोधित अंतिम उत्तरमाला जारी कर दी। लेकिन कुछ अभ्यर्थी इससे भी संतुष्ट नहीं हैं।
बलिया के ललित मोहन सिंह के अनुसार बुकलेट सीरीज बी के प्रश्न संख्या 14 ‘निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामाजिक प्रेरक है’ का जवाब विषय विशेषज्ञों ने आत्म-गौरव माना है। जबकि राज्य शिक्षा संस्थान की ओर से तैयार बीटीसी प्रथम सेमेस्टर बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया में इसका जवाब प्रेम माना गया है।
बी सीरीज के ही प्रश्न संख्या 74 में पूछा है ‘भारत में गरीबी का आंकलन किस आधार पर किया जाता है। इसका जवाब विषय विशेषज्ञों ने परिवार का उपभोग व्यय माना है। जबकि एनसीईआरटी की कक्षा 11 की किताब के अनुसार प्रति व्यक्ति व्यय सही जवाब होना चाहिए। इन दोनों प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने साक्ष्यों के साथ आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर उन्हें खारिज कर दिया गया।
संशोधित उत्तरमाला से असंतुष्ट अभ्यर्थी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों को पाठ्यक्रम से बाहर का मानते हुए उन्हें हटा दिया है। परिणाम इसी सप्ताह बुधवार या गुरुवार तक आने की संभावना है।
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित उत्तरमाला जारी की गई है। अब किसी भी आपत्ति पर विचार करना संभव नहीं है।

69000 शिक्षक भर्ती:- परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए शिक्षक भर्ती संशोधित आंसर की यहां देखें

69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी जारी होने की आधिकारिक वेबसाईट का लिंक, यहाँ देखें संसोधित उत्तर कुंजी

69000 शिक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी जारी होने की आधिकारिक वेबसाईट का लिंक, यहाँ देखें संसोधित उत्तर कुंजी

दोस्तों हम आपको जानकरी दे रहे हैं,कि किस वेबसाइट पर PNP द्वारा संसोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी,
नोट: अभी संसोधित उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई है, इसलिए आपको इस पर अभी ओल्ड आंसर की दिखेगी, जब भी PNP संसोधित उत्तर कुंजी जारी करेगा इसी पर करेगा

यह है अधिकारिक वेबसाइट

👆CLICK HERE👆

.

UPSSSC : LOWER PCS प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी आप भी देखें अपना आंसर की

UPSSSC : LOWER PCS प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी आप भी देखें अपना आंसर की

हिंदी की संशोधित उत्तर कुंजी में भी गलती, दर्ज कराई आपत्ति

हिंदी की संशोधित उत्तर कुंजी में भी गलती, दर्ज कराई आपत्ति

यूजीसी नेट की आंसर-की जारी, अभ्यर्थी तीन जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति।


यूजीसी नेट की आंसर-की जारी, अभ्यर्थी तीन जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति।