1 से 15 सितंबर के मध्य अवकाश में संसोधन का नवीन आदेश जारी, देखें क्या है बदलाव।

सूच्य है कि भारत सरकार द्वारा उक्तानुसार निर्धारित तिथियों के मध्य यदि पूर्व से कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित है, तो उस दिन की निर्धारित गतिविधि उसके आगामी कार्यदिवस हेतु कार्यक्रम / गतिविधि के साथ-साथ पूर्ण की जायेगी।

नवम्बर 2021 अवकाश प्लान: आगामी माह नवंबर में लें 4 CL और मिलेगा 11 दिन का लगातार अवकाश

नवम्बर 2021 अवकाश प्लान



31 Oct – रविवार
01- NOV- C.L.
02- NOV- C.L.
03- NOV- नरक चतुर्दशी
04- NOV- दीपावली
05-NOV- गोवर्धन पूजा
06-NOV- भैया दूज
07-NOV-रविवार
08 NOV-C.L.
09- NOV-C.L.
10- NOV- छठ पूजा

कुल 4 C.L आकस्मिक लेकर पर पूरे 11 दिन त्यौहार का आनंद ले सकते हैं.

बेसिक अवकाश तालिका 2021:- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी हुई अवकाश तालिका👆

अवकाश सूचना:- अहोई अष्टमी के उपलक्ष्य में कल शिक्षिकाओं का रहेगा अवकाश, लेकिन होगी यह शर्त

अक्टूबर में सिर्फ महिलाओं को मिलने वाला केवल एक अवकाश है जोकि अहोई अष्टमी 28-10-21 (Thu) को
महिलाएं यह अवकाश ले सकतीं हैं. लेकिन महिलाएं यह ध्यान रखें की उन्होंने विगत जिउतिया व्रत 29-09-21 (Wed) को अवकाश न लिया हो. क्योंकि दोनों में से केवल एक ही देय है.


महिलाओं के विशेष अवकाश वर्ष 2021 हेतु नीचे तालिका दी गई है.



1-संकटा चतुर्थी 31-01-21 (Sun)

2- हरियाली तीज 11-08-21 (wed)
अथवा
हरितालिका तीज 09-09-21 (Thu)
नोट:क्रमांक 2. से दोनों में से कोई एक देय

3-हल षष्ठी/ललई छठ 28-08-21 (Sat)


4-जिउतिया व्रत 29-09-21 (Wed)
अथवा
अहोई अष्टमी 28-10-21 (Thu)


नोट:क्रमांक 4. से दोनों में से कोई एक देय


5-करवा चौथ 24-10-21 (Sun)

नोट-उपरोक्त अवकाश के दिनों में विद्यालय किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए।

प्राइमरी की अवकाश तालिका 2021: Primary’s Master Holiday Table 2021

प्राइमरी का मास्टर अवकाश तालिका Primary’s Master Holiday Table

सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण 2020-21 के अन्र्तगत संचालित किये जाने वाले 16 ऑनलाइन कोर्स के लिंक क्लिक करें (01.07.2021 से 30.09.2021 तक)