फतेहपुर – खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाक आवंटन, बहुआ अशोक कुमार कुशवाहा, भिटौरा राम पूजन पटेल और तेलियानी अन्तिमा को मिला चार्ज, बीएसए का आदेश देखें 👇

फतेहपुर – खण्ड शिक्षा अधिकारियों का ब्लाक आवंटन, बहुआ अशोक कुमार कुशवाहा, भिटौरा राम पूजन पटेल और तेलियानी अन्तिमा को मिला चार्ज, बीएसए का आदेश देखें

1 तारीख से स्कूल खोले जाने संबंधी सभी बीईओ को निर्देश जारी

1 तारीख से स्कूल खोले जाने संबंधी सभी बीईओ को निर्देश जारी

प्राथमिक संवर्ग के अंतर्जनपदीय तबादले जल्द, कैबिनेट में है फाइल, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

प्राथमिक संवर्ग के अंतर्जनपदीय तबादले जल्द, कैबिनेट में है फाइल, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को 30 जून को नहीं जारी होगा नियुक्ति पत्र, काउन्सलिंग रहेगी जारी

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 6696 पदों पर 28 एवं 29 जून की काउंसलिंग के बाद नियुक्ति पत्र के लिए अभ्यर्थियों को अभी इंतजार करना होगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से प्रदेेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि 28 एवं 29 जून को काउंसलिंग कराए जाने का निर्देश दिया गया है। 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरण नहीं किया जाएगा। काउंसलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण जाने की तिथि एवं समय की जानकारी अलग से दी जाएगी।

इससे पहले 26 जून को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि 6696 भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। दो काउंसलिंग के बाद खाली 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के खाली 2833 पदों के सापेक्ष 2257 पदों को सामान्य अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग के 1571 पद के सापेक्ष 2147 पद पर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी चुने गए हैं।


इसमें 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं।अनुसूचित जाति के खाली 1128 एवं अनुसचित जनजाति 1164 खाली पद कुल मिलाकर 2292 पदों को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को चुना गया है। सचिव की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिला आवंटन सूची में 6696 पदों में 2425 पद महिला, 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी चुने गए हैं।

69000 शिक्षक भर्ती की तीसरी सूची जारी, क्लिक कर देखें

मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा दिनाँक 30 जून को नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण सम्बन्धी आदेश जारी

मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा दिनाँक 30 जून को नव नियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण सम्बन्धी आदेश जारी

69000 भर्ती के 10 शिक्षकों की नियुक्तियां निरस्त, वेतन रिकवरी के आदेश

रायबरेली। एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग चर्चा में आ गया है। अब 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त 10 शिक्षकों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही वेतन के रूप में अब तक प्राप्त की धनराशि की रिकवरी के आदेश भी दिए गए हैं। अगर रकम जमा नहीं की गई तो भू-राजस्व की तरह शिक्षकों से वसूली की जाएगी। इन शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन और मूल अभिलेखों में दर्ज अर्कोों में भिन्नता पाई गई है। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

जिले में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत 600 से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियाँ हुई थीं। इनमें से ज्यादातर शिक्षकों को वेतन भी मिलना शुरू हो गया। नियुक्ति के करीब पांच महीने बाद अचानक 10 शिक्षकों पर कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इन शिक्षकों के नाम शशांक तिवारी, गायत्री, आशीष, गीतांजलि, विपिन, जन्मेजय, चंद्रशेखर अखिलेश कुमार, रामदेव आदि बताए जा रहे हैं। नियुक्ति के बाद इन शिक्षकों को। तैनाती अलग-अलग विकास क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों में हुई थी। नियुक्तियां निरस्त किए जाने का कारण पूर्णांक और प्राप्तांक में भिन्नता पाया जाना बताया जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि ऑनलाइन आवेदन के दौरान इन शिक्षकों ने जो पूर्णांक व प्राप्तांक अंकित किया था और जो मूल अभिलेखों में पूर्णांक व प्राप्तांक है, उनमें भिन्नता है। कहीं कम नंबर पाए, गए तो कहीं ज्यादा नंबर मिले हैं।

इस प्रकरण के संबंध में 19 जून को जनपदीय चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें शिक्षकों के मूल अभिलेखों और स्पष्टीकरण का परीक्षण करने के बाद नियुक्ति निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 10 शिक्षकों की नियुक्ति/ पदस्थापन निरस्त किया गया है। शासनादेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

जनपदीय चयन समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। इन्हें वेतन के रूप में अब तक मिली शासकीय धनराशि को नियमानुसार कोषागार में जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो शासकीय धनराशि की वसूली भू-राजस्व से कराई जाएगी।

11 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शोहरतगढ़ : परिषदीय विद्यालय में फर्जी तरीके से शिक्षक बन नौकरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बीईओ के तहरीर पर गुरुवार को तीन थानों में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के डढ़वल में तैनात ज्योति श्रीवास्तव, मानपुर में तैनात निवेदिता सिंह, मड़नी में तैनात शालिनी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चिल्हिया थाना क्षेत्र में सिसई में तैनात विकास राय, संतोरा के अवनीश कुमार सिंह, परसिया के किरन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। शोहरतगढ़ के मदरहना में स्नेह लता बरनवाल, रामवापुर में रिंकी यादव, लक्ष्मीनगर में रामप्रकाश सिंह, पकड़ी लाल में तैनात विवेकानंद व रीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस संबंध में बीईओ अभिमन्यु ने बताया कि सत्यापन में सभी के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इलाहाबाद आयोग से जांच में इन सभी की डिग्री फर्जी पाई गई है।

शिक्षक भर्ती : 28 व 29 को काउंसिलिंग 30 जून को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती में से रिक्त रहे करीब छह हजार पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 28- 29 जून को होगी। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल का सख्ती से पालन किया जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंसिलिंग के दौरान एक बार में सिर्फ 5 अभ्यर्थियों को ही कक्ष में बुलाया जाए। नियुक्ति के लिए एनआईसी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए 26 जून को चयन व जिला आवंटन सूची जारी की जाएगी जबकि 28 व 29 जून को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 30 जून को अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।