समस्त BSAs : अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी

समस्त BSAs कृपया ध्यान दें:

अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी:-(1) 69000 शिक्षक भर्ती में जितनी भी विसंगतियों के बारे में जनपद लेवल की कमेटी को निर्णय लेना था, वह पूर्ण कर लिया गया है, या नहीं। किसी भी स्तर पर उसको लंबित रखना स्वीकार्य नहीं होगा।(2) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण एवं नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण के लिए जो कार्यवाही पूर्ण करनी थी, वो पूर्ण करके सूचनाएं अद्यावधिक कर दी गई या नहीं?
कृपया उक्त का संज्ञान लेते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जनपदों द्वारा अद्यतन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूचना प्रेेषित नही की गयी है। जबकि परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/3647-3702/2021-21, दिनांक 04.05.021 द्वारा दिनांक 05.05.2021 को सायं 04 बजे तक सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रेषित किये गये थेें।साथ ही कल दिनांक 06.05.2021 को होने वाली वी0सी0 में जनपद शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, बाराबंकी, देवरिया, चन्दौली, मीरजापुर, बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहाॅपुर, बांदा, अम्बेडकरनगर, बहराइच, कुशीनगर, सोनभद्र, मऊ की 69000 सूचना भी अद्यतन अप्राप्त है।उपर्युक्त सूचनायें तत्काल प्रेषित करें।

69000 शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण की अनदेखी हुई : आयोग

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी मानी है। आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार की ओरसे प्रस्तुत जिलावार सूची का उद्धरण यह दर्शाता है कि अनारक्षित उम्मीदवारों को आरक्षित उम्मीदवारों के बजाय नियुक्तियां दी गई हैं। चयन प्रक्रिया में आरक्षण नीति का घोरउल्लंघन हुआ है। आयोग के समक्ष राज्य का उत्तर विरेधाभासों से भरा हे और यह संदेश व अनुमानों पर आधारित है। वर्तमान चयन प्रक्रिया में आरक्षण नियमों को कैसे और किस तरह से लागू किया गया है, यह दिखाने में राज्य विफल रहा है। अंतिम सूची में चयनित उम्मीदवारों की श्रेणी का उल्लेख नहीं किया गया। हालांकि जब सूचियों को जिलेवार प्रकाशित किया गया था, तब चयनित उम्मीदवारों की श्रेणी का उल्लेख किया गया था।

प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव 2021 मतगणना प्रशिक्षण का 463 कर्मियों ने किया बहिष्कार, अनुपस्थित कार्मिकों का आधिकारिक विवरण देखें

प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव 2021 मतगणना प्रशिक्षण का 463 कर्मियों ने किया बहिष्कार, अनुपस्थित कार्मिकों का आधिकारिक विवरण देखें 

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नियुक्त एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में स्थानान्तिरित शिक्षकों के सम्बन्ध में जारी शासनादेश देखें

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत नियुक्त एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण में स्थानान्तिरित शिक्षकों के सम्बन्ध में जारी शासनादेश देखें

कोरोना महामारी के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य बन्द, यदि स्कूल में प्रशासनिक कार्य हो रहे हों तो शिक्षक भी जाएंगे स्कूल, आदेश देखें

कोरोना महामारी के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षणिक कार्य बन्द, यदि स्कूल में प्रशासनिक कार्य हो रहे हों तो शिक्षक भी जाएंगे स्कूल, आदेश देखें

69000 शिक्षक भर्ती के अवशेष पद, देखें जिला बार स्थिति

69000 शिक्षक भर्ती के अवशेष पद, देखें जिला बार स्थिति

दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के सम्बन्ध में

दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के सम्बन्ध में

परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षा स्थगित, परीक्षा की नई तारीखें अभी घोषित नहीं

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित करने का निर्देश दिए जाने के बाद परिषदीय स्कूलों में 25 व 26 मार्च को होने वाली वार्षिक परीक्षा टल गई है। परीक्षा की नई तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं।

जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल के साथ होंगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा की तारीखें तय की जाएंगी।

BIG BREAKING NEWS : 24 से 31 मार्च तक यूपी में क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम के निर्देश पर फैसला।
बांकी शिक्षण संस्थानों में जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, 25 से 31 मार्च तक रहेगी छुट्टी।

bigbreakingnews #Lucknow

24 से 31 मार्च तक यूपी में क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम के निर्देश पर फैसला।
बांकी शिक्षण संस्थानों में जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, 25 से 31 मार्च तक रहेगी छुट्टी। #holi #schools

चिकित्सकीय आधार पर बिना औपचारिकता स्थानांतरण करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चिकित्सकीय आधार पर दो सहायक अध्यापकों द्वारा म्यूचुअल ट्रांसफर की मांग पर बिना किसी औपचारिकता के विचार कर निर्णय लेने का सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि याची की पत्नी कैंसर से पीड़ित है। उसने अपने गृह जनपद में तैनात एक शिक्षक की सहमति से स्थानांतरण की मांग की है। इस पर तत्काल निर्णय लिया जाए। सीमा रानी और कपिल चौधरी की याचिका पर न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने सुनवाई की।

याचीगण के अधिवक्ता नवीन शर्मा का कहना था कि याची सीमा रानी की नियुक्ति बागपत में है, जबकि कपिल की शामली में । सीमा ने बागपत से शामली और कपिल ने शामली से बागपत स्थानांतरण करने की अर्जी दी थी कपिल की पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं, इसलिए उन्होंने स्थानांतरण की मांग की है। दोनों सहायक अध्यापक म्यूचुअल स्थानांतरण चाहते हैं।


इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने उनकी अर्जियों पर कोई निर्णय नहीं लिया है। अधिवक्ता ने बताया कि हालांकि, उन्होंने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की औपचारिकता पूरी नहीं की है, मगर याची को तत्काल स्थानांतरण की आवश्यकता है। । कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है कि यदि याचीगण कोर्ट के आदेश की प्रति और याचिका दो सप्ताह के भीतर उनके समक्ष प्रस्तुत करते हैं तो सचिव याचीगण के प्रत्यावेदन पर सकारण उचित आदेश पारित करें।