UP PRIMARY TEACHER SALARY – यूपी के प्राथमिक शिक्षक का वेतन जाने, नई शिक्षक भर्ती वालों को कितना मिलेगा वेतन और कहाँ से होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश प्राइमरी टीचर वेतन जाने,नई शिक्षक भर्ती वालों को कितना मिलेगा वेतन Uttar Pradesh Primary Teacher Salaryउतर प्रदेश के सरकारी प्राथमिक पाठशाला में नए भर्ती होने वाले शिक्षकों के वेतनमान, वार्षिक वेतन उन्नयन, प्रमोशन के बाद वेतन परिवर्तन व महंगाई भत्ते के बारे में मूल नियमों को जानेगे| सभी प्रतियोगी एवं कार्यरत अध्यापकों को इस बात की अभिलाषा होती है कि पूरे महीने जी तोड़ मेहनत करने के बाद आखिर कितना रूपया उनको प्राप्त होगा और आगे आने वाले जीवन के नए खर्चों के लिए उनके वेतन में कितनी बढ़त होने की संभावना है|

अनुक्रम:1. प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से

2. उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से

3. वार्षिक वेतन उन्नयन (Increment)

4. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)

5. चयन वेतनमान (Selection Grade)

6. प्रमोशन (Promotion)

1. प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से:
वेतन में निम्नलिखित घटक होते है:

मूल वेतन (Basic Pay) 35,400 ₹

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जुलाई 2020 के अनुसार: मूल वेतन का 17%

आवास भत्ता (House Rent Allowance): 1340 अथवा 2020 अथवा 4040

NPS (New Pension Scheme): वेतन का 10%

GIS (Group Insurance Scheme): 87 ₹


वेतन सूत्र: सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता= 35,400 + 6,018 + 1,340= 42,758 ₹

देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS+GIS)                = 42,758 – (4,276+87)                                                            = 38,395 ₹

2. उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 तक) के सहायक अध्यापकों का वेतन सातवें वेतनमान से:
वेतन में निम्नलिखित घटक होते है:

मूल वेतन (Basic Pay) 44,900 ₹

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जुलाई 2020 के अनुसार: मूल वेतन का 17%

आवास भत्ता(House Rent Allowance): 1840 अथवा 2760 अथवा 5400

NPS (New Pension Scheme): वेतन का 10%

GIS (Group Insurance Scheme): 87 ₹


वेतन सूत्र: सकल वेतन (Gross Salary) = मूल वेतन + महंगाई भत्ता + आवास भत्ता                                                          = 44,900 + 7,633 + 1,840                                                          = 54,373 ₹               

देय वेतन (Salary In Hand) = सकल वेतन – कटौती (NPS+GIS)                        = 54,373 – (5434 + 87)                                                          = 48,852 ₹

3. वार्षिक वेतन उन्नयन (Increment): यह इन्क्रीमेंट एक वित्त वर्ष में एक बार लगता है| छठवें वेतन आयोग के अनुसार शिक्षकों के वेतन में इन्क्रीमेंट सिर्फ जुलाई माह में लगता था जो की 3% होता था|
परन्तु सातवे वेतनमान में शिक्षकों को वित्त वर्ष के दो समय (जनवरी या जुलाई) में से किसी एक समय का चुनाव करना होता है, इन्क्रीमेंट लगवाने के लिए| नए वेतनमान में, 3% की जगह फिक्स स्लैब बना दी गई है| इसमें कर्मचारी को ठीक ऊपर वाले स्लैब में भेज दिया जाता है, जो की उसका नया मूल वेतन हो जाता है
*निम्नलिखित स्लैब परिवर्तन इन्क्रीमेंट में होता है –*
35400 से 36500, 36500 से 37600, 37600 से 38700, 38700 से 39900, 39900 से 41100, 41100 से 42300, 42300 से 43600, 43600 से 44900

44900 से 46200, 46200 से 47600, 47600 से 49000, 49000 से 50500, 50500 से 52000, 52000 से 53600, 53600 से 55200, 55200 से 56900, 56900 से 58600


4. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance): इसमें वर्ष में दो बार परिवर्तन जनवरी व जुलाई माह में होता है| सरकारी मानकों के अनुसार छः माह की अवधि में जितनी थोक सूचकांक में महंगाई बढती है, उसके अनुसार महंगाई भत्ते में बढ़त कर दी जाती है|
5. चयन वेतनमान (Selection Grade): यदि कोई शिक्षक लगातार 10 वर्षों तक सतोषजनक सेवा प्रदान करता है, परन्तु उसे प्रमोशन नहीं मिल पाता है तो इस दशा में उस कर्मचारी को चयन वेतनमान दिया जाता है अर्थात उसे एक इन्क्रीमेंट अतिरिक्त दिया जा है जो चयन वेतनमान कहलाता है|
6. प्रमोशन (Promotion): कर्मचारी के उत्तम सेवा के उपहार स्वरूप उसे प्रमोशन प्राप्त होता है| जिसमे कर्मचारी को एक इन्क्रीमेंट अतिरिक्त दिया जाने का प्रावधान है|
आपका अन्य कोई सवाल इस लेख से संबधित विषय का हो तो हमें कमेंट करके बताएं, हम जल्द से जल्द जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे|

सरकार ने 69000 भर्ती के चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति के लिए निर्वाचन आयोग से मांगी अनुमति, एक-दो दिन में मंजूरी मिलने की उम्मीद

प्रदेश सरकार ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मांगी है। बेसिक शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि आयोग से एक-दो दिन में मंजूरी मिल जाएगी। 

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में कटऑफ विवाद में सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए शेष रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव की आचार संहिता लागू है।बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आचार संहिता के दौरान नियुक्ति देने की अनुमति मांगी है। विभाग का तर्क है कि भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही है, 31277 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है। इसलिए अब शेष चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आयोग से मंजूरी मिलने के इंतजार है, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के पारिवारिक पेंशन के नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के पारिवारिक पेंशन के नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के अनिवार्य जीवन बीमा नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापक/अध्यापिकाओं के अनिवार्य जीवन बीमा नामांकन पत्र का प्रारूप क्लिक कर देखें, डाउनलोड करें व प्रिंट करें

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

दीक्षा एप पर प्रतिदिन एक करोड़ कंटेट प्ले के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रति शिक्षक न्यूनतम 10 छात्र/अभिवभावक को दीक्षा एप डाउनलोड करवाने का आदेश जारी

टी ई टी 2018 के संसोधित अंक नियुक्ति में मान्य

🔴69000 शिक्षक भर्ती : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बीएसए को दिए निर्देश

🔴हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन के में संसोधित किये थे अंक

31277 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती अब ऑनलाइन ही होगी,इस फ़ॉर्मूले से मिलेगी तैनाती, जानिए पूरा प्रोसेस

नवनियुक्त 31277 शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती 30 सितम्बर 2019 की छात्र संख्या के मुताबिक दी जाएगी। इसमें पहली वरीयता महिला व विकलांगों को दी जाएगी। ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी तरीके से पदस्थापन नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर निर्देश दिए हैं। 31277 अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक तैनाती दी जानी है। उन्होंने चेतावनी दी कि कई जिलों से अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शिकायतें आई हैं।

इस तरह होगी तैनाती 
 👉प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन तैनाती का सॉफ्टवेयर है, यहीं से तैनाती की कार्रवाई की जाएगी.
👉सबसे पहले मेरिट के मुताबिक अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी
👉पदास्थापन के तिए स्कूलवार रिक्तियों की सूची चस्पा की जाएगी
👉जहां अभ्यर्थी बैठेंगे वहां प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित की जाएगी
👉दिव्यांग व महिला अध्यापकों से पहले विकल्प लिए जाएंगे, इसके बाद पुरुष अध्यापकों से विकल्प लिएजाएंगे
👉 तैनाती का आदेश तुंरत अभ्यर्थी को दिया जाएगा

31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची आएगी जल्द, काउंसलिंग की तारीखें और अन्य निर्देश भी हो सकते हैं जारी

बेसिक शिक्षा परिषद ने तैयारी की, अधिक गुणांक वालों की लिस्ट, काउंसिलिंग की तारीख और अन्य निर्देश होंगे जल्द निर्गत

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची जल्द आएगी। 69000 भर्ती के सापेक्ष तैयार 67867 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची से ही अधिक गुणांक वालों को सूचीबद्ध किया गया है। विभागीय अफसरों को यह सूची भेजी गई है उनकी सहमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी जारी हो सकते हैं।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की जगह 31661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटआफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है। लेकिन फैसला सुरक्षित है। इसके पहले शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी, क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया। उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए थे, बाकी चयन से दूर हैं। 

ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। नई जिला आवंटन सूची 67867 अभ्यर्थियों की सूची से बनाई जानी है लेकिन, वह कैसे बनेगी इसका फामरूला खोजा जाता रहा। इधर अभ्यर्थी लगातार परिषद मुख्यालय व शासन तक दौड़ लगा रहे थे। परिषद अफसरों के अनुसार सूची तैयार हो गई है। कोई अफसर अब भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।


कब किसने दिया आदेश
🔴 सीएम ने 19 सितंबर को आदेश दिया कि एक सप्ताह में नियुक्ति दें।
🔴 बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 24 सितंबर को आदेश जारी किया।
🔴 30 सितंबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बैठक कर निर्देश दिया।

दिनदहाड़े प्रधानाध्यापिका की गोली मारकर हत्या, बेटी गम्भीर

दिनदहाड़े प्रधानाध्यापिका की गोली मारकर हत्या, बेटी गम्भीर