69000 शिक्षक भर्ती : 60-65% VS 40-45% लाभ व हानि

कल दिनांक 02/05/2019 को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती के उत्तीर्णांक मामले में सिंगल बेंच ( रिट न. 1188 मो. रिजवान बनाम उत्तर प्रदेश सरकार) के आये आर्डर 40-45% पासिंग मार्क्स के खिलाफ सुनवाई डिवीजन बेंच लखनऊ में जस्टिस पंकज कुमार जयसवाल व जस्टिस रजनीश कुमार की संयुक्त बेंच मे होगी।

ये याचिकाएं बीटीसी अभ्यर्थियों द्वारा राघवेंद्र सिंह (SPLA- 156/ 2019), सर्वेश सिंह (SPLA- 157/ 2019) , तथा बीएड अभ्यर्थियों द्वारा विनय सिंह (SPLA-158/2019), अखिलेश कुमार शुक्ला ( SPLA- 165/2019) द्वारा दाखिल की गयी है।

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा जारी 69000 शिक्षक भर्ती में 6 जनवरी को परीक्षा सम्पन्न होने के बाद सरकार ने 7 जनवरी को सामान्य वर्ग के लिए 60% व समस्त आरक्षित वर्ग के लिए 65% पासिंग मार्क्स जांरी कर दिया था जिसके खिलाफ शिक्षामित्रों ने इस 7 तारीख के जियो को लखनऊ खंडपीठ में चैंलेंज किया था। जिसका ऑर्डर 29 मार्च को सुनाया गया जिसमे जस्टिस राजेश चौहान की बेंच ने 7 तारीख के जियो को अवैध ठहराते हुए पिछली भर्ती 68500 के पासिंग मार्क्स 40-45% को वैध ठहराते हुए सरकार को भर्ती 3 महीने में पूरी करने का निर्देश जारी किया था।


स्टेटमेंट 👇👇

हम शुरू से ही सरकार द्वारा जारी 60-65% (90-97 अंक) उत्तीर्णांक को लेकर तटस्थ है क्योंकि अगर 40-45% में वेकैंसी सम्पूर्ण की गयी तो 60 नम्बर वाला नियुक्ति पा जाएगा और 120 नम्बर वाला अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाएगा जो कि शिक्षा विभाग के लिए एक काला दिन होगा। ये योग्य और योग्यतम के बीच की लड़ाई है।हम पहले भी लड़े थे और जीत हासिल करने तक लड़ते रहेंगे

  • आशीष पटेल ( 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी)

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा : अडॉप्टेशन का सही अनुवाद अनुकूलन मानकर घोषित करें परिणाम

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा : अडॉप्टेशन का सही अनुवाद अनुकूलन मानकर घोषित करें परिणाम

GORAKHPUR : परिषदीय विद्यालयों  का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी 👇


परिषदीय विद्यालयों का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

शिक्षक करेंगे स्कूलों के शौचालय की सफाई पर शिक्षकों में उबाल.

सीडीओ के पत्र शिक्षक करेंगे स्कूलों के शौचालय की सफाई पर शिक्षकों में उबाल

परिषदीय स्कूलों में सोलर आर ओ सिस्टम की मरम्मत शुरू

परिषदीय स्कूलों में सोलर आर ओ सिस्टम की मरम्मत शुरू

फर्जी दस्तावेजों और कूट रचना के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी हथियाने वालों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने खोला मोर्चा, तीन हेड मास्टर व एक सहायक समेत चार को किया बर्खास्त, वेतन रिकवरी के आदेश

मऊ : फर्जी दस्तावेजों और कूट रचना के आधार पर जिले के प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी हथियाने वालों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने मोर्चा खोल दिया गया है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री लगाकर वर्ष 2005 में नियुक्त तीन हेडमास्टर व एक सहायक अध्यापक सहित चार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बर्खास्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को इनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बीएसए की इस कार्रवाई से कूटरचना कर नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों व्यक्तिगत उनके नाम से एक गोपनीय पत्र प्राप्त हुआ। इस पत्र में फतेहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत तीन शिक्षकों व मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र में नियुक्त एक शिक्षक की डिग्री फर्जी होने की शिकायत की गई थी। कहा कि इस शिकायत को लेकर जब गंभीरता से इसका सत्यापन कराया गया तो सत्यापन में विश्वविद्यालय ने इनकी डिग्रियों को फर्जी करार दे दिया। फतेहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र के मूड़ाडार मनियार प्राथमिक विद्यालय में 24 दिसंबर 2005 से कार्यरत प्रधानाध्यापक हरींद्र कुमार की संपूर्णानंद की शास्त्री व शिक्षा शास्त्री, इसी शिक्षा क्षेत्र के प्रावि दरौधा माधवपुर के हेडमास्टर ओमप्रकाश भारती की शास्त्री एवं शिक्षा शास्त्री, उच्च प्राथमिक विद्यालय दरौधा माधवपुर के सहायक अध्यापक जयराम यादव की शास्त्री एवं शिक्षा शास्त्री तथा मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार यादव की उत्तर मध्यमा एवं शास्त्री की डिग्री सत्यापन में फर्जी प्रमाणित हुई है। बीएसए ने बताया कि चारों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

40 टीचर्स की जाएगी नौकरी, बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 दिनों के अंदर मांगा नोटिस का जवाब, नए टीचर्स की होगी नियुक्ति

वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों पर कसेगा शिकंजा, चुनाव बाद जारी होगी वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली, शिक्षकों की भर्ती डीआईओएस के अनुमोदन के बगैर नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती।

वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबंधकों पर कसेगा शिकंजा, चुनाव बाद जारी होगी वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली, डीआईओएस के अनुमोदन के बगैर नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती।

प्रदेश के कारागारों में प्रधानाचर्य एवं स0अध्यापक के रिक्त पदों पर निकट के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में 41 जनपदों के बीएसए को आदेश जारी👇

प्रदेश के कारागारों में प्र0अ0 एवं स0अ0 के रिक्त पदों पर निकट के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की तैनाती के सम्बन्ध में 41 जनपदों के बीएसए को आदेश जारी