बेसिक शिक्षा : बेसिक शिक्षा में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण 880 ब्लॉक में MIS कोआर्डिनेटर की होगी भर्ती

प्रत्येक बीआरसी पर 16000₹ नियत मानदेय/संविदा पर 01 ब्लाक MIS कोआर्डिनेटर रखे जाने के संबंध में आदेश जारी।

बेसिक शिक्षा : बेसिक शिक्षा में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण 880 ब्लॉक में MIS कोआर्डिनेटर की होगी भर्ती
बेसिक शिक्षा में हर ब्लॉक पर एक एमआईएस कोआर्डिनेटर संविदा पर रखा जाएगा। इसे 16 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा और इसे सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से रखा जाएगा। प्रदेश में 880 बीआरसी हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को बीटेक या ओ स्तर का डिप्लोमा लेना चाहिए। संविदा एक वर्ष की होगी। चयन की प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी की जाएगी।
इनके चयन के लिए प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए समूह क के समकक्ष अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। ये कमेटी अभ्यर्थियों को शार्टलिस्टेड करेगी। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी या अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो दक्षता प्रमाणीकरण करेगी। हर पद के सापेक्ष दस दक्ष कोआर्डिनेटर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
जिलों में एमआईएस समन्वयक का पद नया सृजित किया गया है। प्रेरणा पेार्टल और बेसिक शिक्षा में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण ये नया पद सृजित किया गया है।


प्रयागराज:- प्रमोशन नहीं मिला तो छोड़ने लगे कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का पद

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

12 साल से प्रमोशन न मिलने से हताश शिक्षकों ने कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पद से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्षन का पूरा मेजा की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका परमजीत कौर ने खंड शिक्षाधिकारी को पद से इस्तीफा भेजते हुए सहायक अध्यापिका के पद पर कार्य करने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि प्रधानाध्यापक का वेतन न मिलने से वह इंचार्ज हेडमास्टर के पद से इस्तीफा दे रहीं हैं।

प्रयागराज में 9 फरवरी 2009 के बाद नियुक्त शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हुआ है। जिसके चलते सैकड़ों प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाध्यापकों के सहारे चल रहा है।

बच्चों के खाते में मिड-डे-मील की कन्वर्जन कास्ट पहुंचाने से लेकर यूनिफॉर्म सिलाने और जूता, मोजा, बैग, किताबें बांटने का काम प्रधानाध्यापक का है। कार्यवाहक को प्रधानाध्यापक का वेतन न मिलने से बड़ी संख्या में शिक्षक इस जिम्मेदारी को उठाना नहीं चाहते।

इनका कहना है

शिक्षक को दंड तो कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का मिलता है लेकिन वेतन या अन्य कोई लाभ उस पद का नहीं दिया जाता। जबकि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य को इंक्रीमेंट तक मिलता है। जो शिक्षक कार्यवाहक पद छोड़ने का निर्णय ले रहे हैं, वह स्वागत योग्य है।

देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ

वसूली करने वाले डीएलएड कॉलेजों की संबद्धता छिनेगी ,परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया

वसूली करने वाले डीएलएड कॉलेजों की संबद्धता छिनेगी ,परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आश्वासन दिया

मैनपुरी:-फर्जी शिक्षकों से होगी रिकवरी, शिक्षकों के बर्खास्तगी के लिए तैयार कर लिए गए लेटर

FATEHPUR : SMC के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के Mobile NUMBER PRERNA PORTAL पर UPDATE करने के सम्बन्ध में  👇

Fatehpur : smc के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के mobile number prerna portal पर update करने के सम्बन्ध में  

UDISE PLUS: यूडायस प्लस के अंतर्गत नवीन विद्यालयों को UDISE Code Generate करने के सम्बन्ध में

यूडायस प्लस के अंतर्गत नवीन विद्यालयों को UDISE Code Generate करने के सम्बन्ध में