B.Ed. Entrance Exam Result: आज घोषि‍त होगा संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का नतीजा, र‍िजल्‍ट के ल‍िए डायरेक्ट ल‍िंक देखें

B.Ed. Entrance Exam Result: आज घोषि‍त होगा संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का नतीजा, र‍िजल्‍ट के ल‍िए डायरेक्ट ल‍िंक देखें

👉  परिणाम जानने के लिए क्लिक करें यह डायरेक्ट लिंक

 लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) 27 अगस्त की शाम को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी अभ्यर्थी लवि की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक व श्रेणी रैंक प्राप्त कर सकेंगे। इस बार प्रवेश परीक्षा में 5,91,305 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

काउंसिलिंग की प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। काउंसिलिंग आनलाइन होगी। इसके लिए सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पोर्टल बना कर उन्हें लॉगिन आइडी व पासवर्ड दे दिया गया है। इस पोर्टल पर विश्वविद्यालयों को अपने से सम्बद्ध बीएड कालेजों का नाम, सीटें और फीस का ब्योरा अपलोड करना होगा। इससे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के समय संबंधित कालेजों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ सहित प्रदेशभर में करीब ढाई हजार बीएड कालेज संचालित हैं। इनमें अभी तक करीब सवा दो लाख सीटें हैं। दाखिले के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा हो चुकी है। अब आंसर शीट की जांच शुरू हो गई है। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि 27 अगस्त को नतीजे जारी किए जाएंगे। अभी तक काउंसिलिंग सितंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है। सभी विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के नतीजे आने के बाद काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

👉  परिणाम जानने के लिए क्लिक करें यह डायरेक्ट लिंक


विवि में बनेगा हेल्पलाइन सेंटरः बीएड कालेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग आनलाइन होगी। अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से उसे दूर किया जाएगा वहीं, दूसरे विश्वविद्यालयों से भी हेल्पलाइन सेंटर खोलने के लिए अनुरोध करेंगे।

UP BEd Result 2020:- रिजल्ट हुआ जारी देखें टॉपर का नाम एवं जिला तथा पता करें अपना स्कोरकार्ड

UP BEd Result 2020:- रिजल्ट हुआ जारी देखें टॉपर का नाम एवं जिला तथा पता करें अपना स्कोरकार्ड

UP BEd Result 2020: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट शनिवार शाम 5 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE पर जारी कर दिया। सीतापुर के पंकज कुमार ने परीक्षा में बाजी मारी है। वह 299.333 अंकों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहे हैं। वहीं, सीतामढी के अजय कुमार 295 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। परीक्षा के चेयरमैन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इन नतीजों की घोषणा की। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुछ दिनों पहले जारी प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार नौकरी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू की जाएगी।

टॉप टेन सूची

रैंक नाम अंक जिला
1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर
2. अजय कुमार 295 सीतामढी
3. अमर सिंह 294.666 आजमगढ़
4. मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी
5. सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई
6. प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर
7. ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ
8. मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ
9. नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद
10. राम अवतार 287.666 आगरा

कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सम्पूर्ण विवरण उसी वेबसाइट पर शीघ्र ही प्रदर्शित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों में सीटों का आवंटन उनके द्वारा मूल आवेदन पत्र में भरे गए विषय वर्ग के अनुसार किया जायेगा। किसी भी दशा में, किसी भी स्तर पर, विषय-वर्ग परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा।

प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थी को नतीजे घोषित होने के बाद अपने पंसद का कॉलेज चुनने का मौका दिया जाता है। अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। 5,750 रुपये शुल्क जमा करना होता है। इस शुल्क में 750 रुपये काउंसलिंग फीस होती है। बाकी के पांच हजार कॉलेज को भेज दिया जाएगा। इस बार ईडब्ल्यूएस की 10% सीटों पर भी प्रवेश लिए जाएंगे। इनकी रैंकिंग अलग से जारी की जाएगी।

कोरोना संक्रमण के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न

🔴केंद्र पर मास्क व सैनिटाइजर लेकर पहुंचे परीक्षार्थी,

🔴थर्मल स्कैनिंग के बाद ही दिया गया प्रवेश

सत्र 2020-21 के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गए जिले के 64 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में कुल 2174 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे , जबकि 17366 परीक्षार्थी शामिल हुए।